Friday, May 2, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद बसना / 90 लाख क़े घोटाले मे खरीदी प्रभारी फरार तलाश कर रही है भंवरपुर पुलिस आरोपी लगातार बदल रहा है ठीकाना!

महासमुंद बसना / 90 लाख क़े घोटाले मे खरीदी प्रभारी फरार तलाश कर रही है भंवरपुर पुलिस आरोपी लगातार बदल रहा है ठीकाना!

महासमुंद जिले क़े चर्चित घोटाला काण्ड मे एफआईआर क़े बाद टांगा पासा खरीदी प्रभारी जन्मजय चौधरी फरार है निलंबित तो पहले ही कर दिया गया था लेकिन बसना के भंवरपुर चौकी मे जन्मजय चौधरी क़े खिलाप विभागीय एफआईआर दर्ज होने क़े बाद जन्म चौधरी निवासी बिरेनडबरी फरार है भंवरपुर पुलिस 90 लाख क़े घोटाले के आरोपी को घर और ठिकानो पर पता कर रही है लेकिन आरोपी जन्मजय चौधरी पुलिस क़े हाथ अभी तक नहीं चढ़  पाया है सूत्र बताते है की आरोपी क़े खिलाप कई अन्य थाना मे मेल कर पतासाजी किया जा रहा है इधर आस पास क़े ग्रामीण नाम नहीं बताने पर कहते है की घोटाले का आरोपी अपने निवास बिरेनडबरी मे ही छिपा बैठा है जैसे ही पुलिस की टीम आता है गुप्त स्थान पर छिप जाता है, भंवरपुर पुलिस घर क़े साथ साथ उनके अन्य ठीकानो पर भी तलाश मे जुटी है, बता दें की जन्म जय चौधरी पर 90 लाख से भी ज्यादा घोटाला कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है!

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...