Wednesday, July 23, 2025
महासमुंदपटेवा ग्राम जोगीडीपा में शराब पिलाने से मना करने पर युवक पर...

पटेवा ग्राम जोगीडीपा में शराब पिलाने से मना करने पर युवक पर ईंट से हमला, मामला दर्ज

पटेवा ग्राम जोगीडीपा में शराब पिलाने से मना करने पर युवक पर ईंट से हमला, मामला दर्ज

ग्राम जोगीडीपा में एक मजदूर पर शराब पिलाने से मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 20 जुलाई को पटेवा थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पीड़ित के अनुसार, वह कक्षा 5वीं तक पढ़ा लिखा है और रोजी-मजदूरी कर जीवनयापन करता है। घटना की रात वह अपने गांव के ही गजानंद ध्रुव के साथ ललित चाय सेंटर से चाय पीकर पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वे एनएच-53 स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, गजानंद ने शराब न पिलाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

पीड़ित द्वारा शराब पिलाने से मना करने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथ-मुक्के से मारपीट करते हुए पास में पड़ी ईंट के टुकड़े से सिर पर वार कर दिया। हमले से पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घटना का चश्मदीद गवाह ललित जांगड़े मौके पर मौजूद था, जिसने पूरे घटनाक्रम को देखा और सुना।

पीड़ित की शिकायत पर पटेवा थाना पुलिस ने आरोपी गजानंद ध्रुव के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS व 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद/ एक दतैल हाथी के बाहर निकलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लहंगर, परसाडीह, गुडरुडीह, कुकराडीह,...

लहंगर, मोहकम, पिंढी, परसाडीह, गुडरुडीह, कुकराडीह, मालिडीह, बांसकुड़ा, बिरबीरा, पिरदा सहित आसपास के सभी गांवों को हाई अलर्ट पर रखा हैग्रामीणों से सतर्क रहने...

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा मानसिक रोग, सेक्स रोग व नशा मुक्ति का विशेषज्ञ उपचार डॉ. प्रशांत पटेल हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार...