बसना :अनिल सिंह साव बने बसना बी.आर.सी.सी
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद के आदेशानुसार अनिल सिंह साव शिक्षक उच्च प्राथमिक शाला बिजराभाटा, समन्वयक संकुल केंद्र बाराडोली को विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक बसना बनाया गया है।
बी आर सी सी अनिल सिंह साव जी ने शिक्षा विभाग में शुरुआत शिक्षा कर्मी वर्ग 03 प्राथमिक शाला अजगरखार से की, पदोन्नति पश्चात् उन्होंने मिडिल स्कूल धानापाली में सेवाएं दीं और उन्हें मिशन में समन्वयक भी बनाया गया।जिसमें उनकी कार्यप्रणाली बहुत अच्छी रही , आज पर्यंत वो संकुल केंद्र बाराडोली के समन्वयक पद पर निर्विवाद बने रहे। और अब बीआरसीसी बसना का कार्यभार संभालेंगे।
श्री साव जी को बीआरसीसी बसना बनाए जाने पर विधायक बसना डॉ संपत अग्रवाल जी, शीत गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना, रामचंद्र अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, रमेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, नरेंद्र बोरे एवं समस्त शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों उनके परिजनो इष्टमित्रों शिक्षक साथियों , सहयोगी शिक्षकों तथा विजय धृतलहरे, विजयशंकर विशाल, गजानन भोई, नीलांबर नायक, सुरेश नन्द,

शरण दास,अरुण प्रधान, संतराम बंजारा, गजेन्द्र नायक, वारिश कुमार, त्रिकांत बाघ, पुरंदर बंछोर, डीजेन्द्र कुर्रे आदि समन्वयकों एवं सभी शिक्षकों में अत्यन्त हर्ष व्याप्त है। सभी साथियों ने उन्हें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।।
