Tuesday, October 14, 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़ sarangarh bilaigarhसारंगढ़ बिलाईगढ़ :10 बड़ी खबरें : संग्रहण केंद्रों से शेष धान का...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :10 बड़ी खबरें : संग्रहण केंद्रों से शेष धान का उठाव और सारंगढ़ में वैकल्पिक मार्ग के लिए सीसी रोड बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश / पुलिस की एक दिन में बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब जब्ती, मारपीट और धमकी के FIR दर्ज

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :10 बड़ी खबरें : संग्रहण केंद्रों से शेष धान का उठाव और सारंगढ़ में वैकल्पिक मार्ग के लिए सीसी रोड बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश / पुलिस की एक दिन में बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब जब्ती, मारपीट और धमकी के FIR दर्ज

IMG-20250923-WA0014
IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
GridArt_20251011_200049922

1.अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, 55 लीटर महुआ शराब जब्त: चौकी कनकबीरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम भाटाकोना के जंगल क्षेत्र से 55 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है।प्रआर 107 जगदीश खुंटे ने बताया कि 08 अक्टूबर को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिरालाल बरिहा पिता जेतराम बरिहा (52 वर्ष) निवासी भाटाकोना, जंगल के नाले किनारे शराब छिपाकर रखा है।सूचना पर दबिश दी गई जहां आरोपी हिरालाल को पकड़ा गया। मौके से 55 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹11,000) जब्त की गई।आरोपी के पास से किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
GridArt_20251009_134543623
IMG-20251008-WA0035(1)

2.सरिया घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी: ग्राम भठली निवासी सुभाष साहा (51 वर्ष) ने अपने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप दो व्यक्तियों पर लगाया है।शिकायत के अनुसार, 07 अक्टूबर की रात 9 बजे जागेश्वर साहा और नेत्रानंद साहा उनके घर में घुस आए और उनके पुत्र के बारे में पूछते हुए पुरानी रंजिश को लेकर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे।बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी धक्का दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 351(2), 331(6), 3(5) भा.न्या.संहिता के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

IMG-20250913-WA0022
IMG-20250816-WA0034
IMG_20251004_021325
IMG_20251004_020844
IMG-20250923-WA00131
IMG_20251009_133722

3.बरमकेला (सारंगढ़-बिलाईगढ़) शराब पीकर मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार: ग्राम नवापाली निवासी टेकलाल यादव (43 वर्ष) ने अपने पड़ोसी आकाश चौहान पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।घटना 07 अक्टूबर की दोपहर की बताई गई है। प्रार्थी के अनुसार, काम से लौटने के बाद आरोपी ने पहले उनके चाचा को धक्का दिया और फिर उन्हें गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्का से मारा, जिससे उनके कान और पैर में चोट आई।पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

4.केडार (सारंगढ़-बिलाईगढ़) अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा गया, मौके पर जमानत पर रिहा: थाना केडार पुलिस ने अवैध शराब रखने वाले एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम पहंदा सारथीपारा के पास दबिश दी, जहां आरोपी रोशनलाल साहू पिता गेदलाल साहू (35 वर्ष) निवासी चोरभट्ठी को पकड़ा गया।उसके पास से 22 पाउच (कुल 4 लीटर) हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।आरोपी को धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जुर्म जमानतीय होने पर मौके पर ही जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

5.बिलाईगढ़ छठ्ठी कार्यक्रम में मारपीट, महिला व युवक घायल: ग्राम सेमराडीह में छठ्ठी कार्यक्रम के दौरान विवाद बढ़ गया और दो लोगों के बीच मारपीट की घटना हो गई।प्रार्थिया लक्ष्मीन बाई केंवट (50 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 03 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे छठ्ठी समारोह में आए पिलेश्वर केंवट और जगदीश केंवट ने गाली-गलौच करते हुए डंडे से हमला कर दिया।बीच-बचाव करने आए पुत्र झगेश्वर केंवट को भी चोट लगी, जिसकी नाक में फ्रैक्चर पाया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 117(2), 3(5) भा.न्या.संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

6.कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सारंगढ़ में वैकल्पिक मार्ग के लिए सीसी रोड बनाने के दिए निर्देश: कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे ने मैदानी क्षेत्र का मुआयना के दौरान सीएमओ और सब इंजीनियर को निर्देश दिए कि, पुराना नाका रायगढ़ रोड के पास नहर से जनपद पंचायत सारंगढ़ के पीछे तक के नहर वाले कच्ची सड़क को अपने नवीन कार्य के प्रस्ताव में शामिल करें और प्रस्ताव स्वीकृत होने पर  सीसी रोड का निर्माण करें ताकि भविष्य में किसी आकस्मिक स्थिति या वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर आम आदमी के उपयोग के लिए इस सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सके।

7.रजत जयंती पर्व : ३६गढ़ी समाचार: छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ह सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में करिस बैठक: प्रशासनिक कार्य व्यवहार म छत्तीसगढ़ी के उपयोग करे खातिर अधिकारीमन ल प्रोत्साहित करीन: रजत जयंती पर्व म छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ह सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में  बैठक कार्यक्रम करिस, जेमा कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे अउ जिला के अधिकारी मन उपस्थित रहीन। कलेक्टर डॉ कन्नौजे, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे अउ आयोग के अधिकारी मन कार्यक्रम के शुरुआत भारत माता अउ छत्तीसगढ़ महतारी के तस्वीर के आघू दिया जलाके करीन। बैठक में कलेक्टर ह अपन परिचय छत्तीसगढ़ी में दिस।आयोग के सचिव डॉ अभिलाषा बेहार ह बताइस कि, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होइस अउ संस्कृति मंत्री ह उपाध्यक्ष हे। आयोग ह चाहथे कि सरकारी कामकाज चिट्ठी पत्री, नोटशीट ह छत्तीसगढ़ी म लिखके छत्तीसगढ़ी राजभाषा ल बढ़ावा देवा। डॉ सुधीर शर्मा, अध्यक्ष हिंदी विभाग कल्याण कॉलेज भिलाई ह बहुत बढ़िया ढंग से अपन बात ल समझात कहिन कि, जब छत्तीसगढ़ राज बनिस ओकर कारण सिर्फ हमर सांस्कृतिक पहचान लोकगीत, परम्परा रहिस। इहां के तीजन बाई ह 57 देश के यात्रा करके पंडवानी प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ के पहचान बने हे।

CG : सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं बलौदाबाजार में महाजनपद न्यूज़ डिजिटल को संवाददाता रिपोर्टर की आवश्यकता क्षेत्रीय समाचारों के प्रति रुचि रखने वाले और सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

नामी गिरामी निर्देशक हबीब तनवीर के निर्देशन म हमर “चरणदास के चोर” नाटक ल फ्रांस में  सर्वश्रेष्ठ नाटक के खिताब मिलिस। हमर भाषा अइसे हावे कि विदेशी भाषा वाला मन भी समझ जाथे। लेखक, साहित्यकार, गीतकार, गायक मन अपन रचना करके छत्तीसगढ़ी के पहचान बनाइस। हमर धमतरी के प्रधान पाठक हीरालाल काव्योपाध्याय ह 1885 में छत्तीसगढ़ी व्याकरण लिखिन, कामता प्रसाद ध्रुव शिक्षक ह मदद करीन। 1900 में पंडित माधव राव सप्रे ह पेंड्रारोड म छत्तीसगढ़ी अखबार “छत्तीसगढ़ मित्र” के शुरुआत करीन। अंग्रेजी साहित्य के मानव शास्त्र लेखक ह राजा नरेशचंद्र के जमाना म सारंगढ़ राजपरिवार के पहुंना बनके आय रहीस अउ “फोक सांग ऑफ छत्तीसगढ़” पुस्तक के रचना 1946 में करीन। अंग्रेजी अउ छत्तीसगढ़ी के शब्दकोश के रचना होइस। सारंगढ़ के छत्तीसगढ़ी भाषा ह पुस्तक के आधार हावे। हमर पलारी के नामी गिरामी निर्देशक मनु नायक ह 1960 के दशक म कही देबे संदेश, वही विजय कुमार पांडेय 1971 में घर द्वार बनाईस। बोलचाल अऊ सरकारी कामकाज ल छत्तीसगढ़ी भाखा में करव डॉ सुधीर शर्मा ह कहिस कि, आज छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरी के भर्ती में पीएससी व्यापम में छत्तीसगढ़ी शब्द के प्रश्न पूछे जाथे, ते म छत्तीसगढ़ी लइका मन घलो गलत कर दारथे। हर देश अउ राज के सोच रइथे कि, मोर राज में रहना हे त मोर भाखा संस्कृति ल सीखे बर लागही। बिलासपुर हाईकोर्ट म जज फकरुद्दीन ह अपन फैसला छत्तीसगढ़ी म दिस, आज रेल, एयरपोर्ट, नेता, टीवी चैनल, दूरदर्शन, रेडियो, अखबार, व्यापारी सब छत्तीसगढ़ी म अपन प्रचार प्रसार करत हावे त, सभी छत्तीसगढ़िया अधिकारी कर्मचारी अपन बोलचाल अऊ सरकारी कामकाज ल छत्तीसगढ़ी भाखा में करव। कार्यक्रम के आखिर में अधिकारीमन ल छत्तीसगढ़ी से हिंदी, छत्तीसगढ़ी से अंग्रेजी पुस्तक अउ प्रशस्ति पत्र बांटीस।

8.संग्रहण केंद्रों से शेष धान का उठाव शीघ्र करें: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे: कलेक्टर ने अधिकारियों को  निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का सतत जांच करने के निर्देश दिए: कस्टम मिलिंग कर एफसीआई केंद्र में जमा करने मिलरो को निर्देशग्राम पंचायतों में एग्रीस्टेक पंजीयन की मुनादी और पात्र अपात्र का वाचन करने के निर्देशआयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली का लाभ लेने की अपील मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के निर्वाचन कार्यों पर हुई चर्चा कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले में प्रगतिरत कार्यों और मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में की गई। इसमें वन अधिकार पत्र, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, नक्शा बटानकन, संदिग्ध राशन कार्ड, गिरदावरी जांच, नजूल भूमि, रजत जयंती, कलेक्टर कांफ्रेंस एजेंडा आदि बिंदुओं पर अधिकारियों से कलेक्टर ने चर्चा कर कार्यों का समीक्षा किया। कलेक्टर ने फसल सत्यापन, गिरदावरी और एग्रिस्टेक में किसान पंजीयन की समीक्षा में कलेक्टर ने सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी आदि को समन्वय कर गांव में मुनादी करने और ग्राम सभा की बैठक में किसानों की सूची चस्पा कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। बैठक में धरती आबा, नगरीय निकाय क्षेत्र में सर्वे, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, मल्टीविलेज जल आवर्धन, रजत जयंती, सांसद खेल में खिलाड़ियों का पंजीयन आदि के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिले के अब तक आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना कार्ड नहीं बनाए उन नागरिकों का पहचान कर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। पीएमश्री योजना के तहत जिले के स्कूलों में निर्माणाधीन भवन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर सभी एसडीओ और इंजीनियर सतत जांच करें। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के संग्रहण केंद्रों में लगातार बारिश की वजह से कार्य में बाधा को ध्यान में रखते हुए धान का उठाव मार्कफेड अधिकारी को तुरंत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को मिलरों से धान का कस्टम मिलिंग कर खाद्य निगम के भंडार केंद्रों में चावल जमा कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के बाद बनाए गए नए मतदान केंद्रों का निर्वाचन कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सब्सिडी लाभ लेकर लाभान्वित होने की अपील की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सरायपाली बसना के निःसंतान दंपत्तियों के लिए बड़ी खबर परामर्श शिविर 16 अक्टूबर को मुफ्त रजिस्ट्रेशन, सोनोग्राफी और विशेषज्ञ परामर्श , अधिक जानकारी के लिए ओम हॉस्पिटल से सम्पर्क करें 1 लाख से अधिक स्वस्थ बच्चों के जन्म और सर्वाधिक सफलता दर के अनुभव

9.सारंगढ़ के नजूल नक्शा खसरा का दावा आपत्ति एसडीएम कार्यालय में 15 अक्टूबर तक आमंत्रित: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) सारंगढ़ ने कार्यालय कलेक्टर नजूल शाखा के माध्यम से प्राप्त पत्र के अनुरूप सारंगढ़ नजूल क्षेत्र को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीकोस्ट) को आधुनिक तकनीक से सर्वेक्षण कर नक्शे एवं संधारण खसरे की निर्माण हेतु कार्य सौंपा गया है, जिस पर छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रदाय 32 नक्शा सीट एवं भूखंड विवरण सूची के आधार पर तहसीलदार सारंगढ़ द्वारा राजस्व निरीक्षक नजूल की टीम से भौतिक सत्यापन कराया गया, जिसका कुल 1935 प्लांट में से 1451 प्लाट मौके पर सत्यापित और 484 प्लाट बटानकन विलुप्त होने के कारण अंतिम विनीश्चय हेतु शेष है। इसकी सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट में तथा नक्शा का अवलोकन एसडीएम कार्यालय सारंगढ़ में किया जा सकता है।  इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति या हितबद्ध पक्षकार को किसी भूमि के संबंध में कोई प्रकार का दावा आपत्ति हो तो वह स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित में साक्ष्य दस्तावेज के साथ न्यायालय एसडीएम में सुनवाई दिनांक 15 अक्टूबर को समय 11 बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्रस्तुत दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा एवं अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

10.सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिला प्रशासन के नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए 12 अक्टूबर को लिया जाएगा इंट्रेस एग्जाम: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा दीपावली के आसपास निशुल्क कोचिंग संचालित किया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक युवाओं का प्रतियोगी परीक्षा 12 अक्टूबर रविवार को लिया जाएगा। 100 चयनित युवाओं को इसमें प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक युवा स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ के कोचिंग स्थल पर संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान बसना/लोहड़ीपुर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लोहड़ीपुर में छत्तीसगढ़ राज्य...

हेल्थ प्लस

पिथौरा: ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की...