Tuesday, October 14, 2025
हेल्थ प्लससरायपाली बसना के निःसंतान दंपत्तियों के लिए बड़ी खबर परामर्श शिविर 16...

सरायपाली बसना के निःसंतान दंपत्तियों के लिए बड़ी खबर परामर्श शिविर 16 अक्टूबर को मुफ्त रजिस्ट्रेशन, सोनोग्राफी और विशेषज्ञ परामर्श , अधिक जानकारी के लिए ओम हॉस्पिटल से सम्पर्क करें 1 लाख से अधिक स्वस्थ बच्चों के जन्म और सर्वाधिक सफलता दर के अनुभव

सारायपाली बसना के निःसंतान दंपत्तियों के लिए बड़ी खबर परामर्श शिविर 16 अक्टूबर को मुफ्त रजिस्ट्रेशन, सोनोग्राफी और विशेषज्ञ परामर्श , अधिक जानकारी के लिए ओम हॉस्पिटल से सम्पर्क करें 1 लाख से अधिक स्वस्थ बच्चों के जन्म और सर्वाधिक सफलता दर के अनुभव

सारायपाली। निःसंतान दंपत्तियों के लिए खुशखबरी! ओएसिस फर्टिलिटी के सौजन्य से ओम हॉस्पिटल, सारायपाली में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 16 अक्टूबर (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। अधिक जानकारी या पंजीयन के लिए संपर्क करें:
📞 89786 56328, 83700 08558

इस शिविर में मुफ्त रजिस्ट्रेशन, मुफ्त परामर्श एवं मुफ्त सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविर में ओएसिस फर्टिलिटी की विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा तिवारी (MBBS, MS-OBG, DNB-OBG, Consultant Fertility Specialist) तथा डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS, DNB, OBS & GYN) अपनी सेवाएं देंगी।

ओएसिस फर्टिलिटी के देशभर में 1,00,000 से अधिक स्वस्थ बच्चों के जन्म और सर्वाधिक सफलता दर के अनुभव के साथ यह शिविर बांझपन की समस्या से जूझ रहे दंपत्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

शिविर स्थल — ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सारायपाली (छ.ग.)।

अधिक जानकारी या पंजीयन के लिए संपर्क करें:
📞 89786 56328, 83700 08558 (स्रोत: ओएसिस फर्टिलिटी एवं ओम हॉस्पिटल, सारायपाली)

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान बसना/लोहड़ीपुर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लोहड़ीपुर में छत्तीसगढ़ राज्य...

हेल्थ प्लस

पिथौरा: ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की...