Friday, August 1, 2025
महासमुंद15 गांव के प्रतिनिधियों सहित ग्राम बिजराभांठा में बैठक कर भैठ मुलाकात...

15 गांव के प्रतिनिधियों सहित ग्राम बिजराभांठा में बैठक कर भैठ मुलाकात अमर नाग का जनसंपर्क

15 गांव के प्रतिनिधियों सहित ग्राम बिजराभांठा में बैठक कर भैठ मुलाकात अमर नाग का जनसंपर्क

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

बसना

अमर नाग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों ग्रामीण किसानों के बीच पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं अमर नाग जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन में लगातार तीन कार्यकाल डायरेक्टर रह चुके है चुनाव जीत कर जिला लघु वनोपज सहकारी संघ में उपाध्यक्ष एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति पं, क,159 बसना अध्यक्ष हैं गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन गड़फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष, एवं वन प्रबंध समिति सिरको के अध्यक्ष हैं ।

बता दें की अमर नाग छ ,ग, राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताते हुए तैंदुपत्ता संग्राहक हेतु सामुहिक सुरक्षा योजना संग्राहक परिवार के किसी भी सदस्य जिसकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य मुत्यु होने पर 12000 रू शासन द्वारा प्रदान कि जाती है एवं वनोपज का समर्थन मूल्य पर 65 प्रकार के कोदो कुटकी रागी खरीद की जाती है

छ,ग राज्य सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे किसानों का कर्जा माफ 400 यूनिट बिजली बिल हाफ एवं धान 2500 रु प्रति क्विंटल से 2640 रु खरीद एवं भूमि हीन कृषि मजदूरों को 7000 हजार रुपए सालाना आय सुनिश्चित करने राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना में गोबर की खरीदी से गोवंश संरक्षण एवं वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से जैविक कृषि को बढ़ावा एवं नरवा गरवा बाड़ी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सिंचाई साधन सुदृढ़ करने एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत 20 लाख तक इलाज सुविधा की जानकारी देते हुए अमर नाग द्वारा जनसंपर्क में बताया गया ।

इस दौरान प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष, श्रीमती दशोदा बाई जगत, ग्राम सितलपुर, उपाध्यक्ष सेवाराम पुहुप ग्राम खोपला, हेमनाथ सिधार जिला प्रतिनिधि, ग्राम पतेरापाली एवं संचालक सदस्य गण राजकुमार सिदार , ग्राम खोपलापाली,दुकराम सिदार पतेरापाली,परसुराम पटेल,लोहडीपुर,बासुदेव यादव सरकंडा, पुरषोत्तम चौधरी ग्राम पैता,कृष्ण कुमार यादव ग्राम सितलपुर,माधव बुडेक ग्राम झाउड़ेला, महेश राम यादव ग्राम चिपरिकोना,अजय नागवंशी ग्राम साल्हेभांठा, सुशील नायक ग्राम बिजराभांठा, महेंद्र यादव ग्राम अजगरखार शौकीलाल ग्राम सितलपुर, मुनूराम ग्राम उड़ेला,घसिया,बसंत ग्राम लोहड़ी पुर,अजान बाईं, दुतिया बाई, केशव पटेल, ग्राम लोहड़ीपुर

एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बिछिया के प्रतिनिधि, अध्यक्ष श्री बसंत कुमार बरिहा जी, उपाध्यक्ष श्रीमती सकुंतला गहीर ग्राम बिजराभांठा,एवं जिला प्रतिनिधि सुमित्रा सिदार ग्राम लो हरिनडीपा,एवं संचालक सदस्य गण श्री विध्याधर नायक, ग्राम बिजराभांठा, आनंद सिंह सिदार ग्राम कोटेनदरहा,चन्द़कांति पटेल, रामकुमार यादव ग्राम दुर्गापाली, कन्हैया सिदार ग्राम लोहरिन डीपा,सदयंति मिश्रा,सेतोबाई,बिजराभांठाए ,एवं तैंदुपत्ता संग्राहक किसान मुंशी गण जनसंपर्क बैठक में उपस्थित रहे

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त

बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त भाटापारा छत्तीसगढ़ पुलिस की समाधान सेल को...

हेल्थ प्लस