सरायपाली -/ भाजपा से बागी होकर आज श्याम तांडी अपने समर्थकों के साथ रायपुर में मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे कांग्रेस में प्रवेश ?
महासमुन्द
महासमुन्द जिले के सरायपाली विधानसभा अंतर्गत भाजपा के जाने माने नेताओं में से एक श्याम तांडी और उनके साथ सैकड़ो हजारो के संख्या में रायपुर में कांग्रेस प्रवेश कर लिए
सोसल मीडिया के माध्यम से कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ही मिल रहा है कि आज सरायपाली से श्याम तांडी रायपुर में प्रवेश किए
बता दें कि सरायपाली विधानसभा सीट से गाडा समाज को टिकट नही मिलने से नाराज थे इसलिए सूत्रों के अनुसार सैकड़ो हजारों के दादात में आज कांग्रेस में प्रवेश हुवा
लेकिन गाडा समाज के भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता को दूरभाष के माध्यम से चर्चा करने पर कहा कि भाजपा से इस्तीफा देकर विरोध करना सही नही है इस बात को समाज वाले भी समझे और कहे कि भाजपा में रह कर ही विरोध करे इसलिए हम लोग नही गए है , और ना ही इस्तीफा दिए है कई लोगो को रायपुर जाने की जानकारी मिल रहा है इस्तीफा भी दिए है कई लोग नही गए है ।
बता दें कि श्याम तांडी पिछले कई सालों से भाजपा से जुड़े हुए थे उनको 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्यासी भी बनाया था लेकिन वे बुरी तरह से हार गए थे वही कांग्रेस से किस्मत लाल नंद को 1 लाख से भी अधिक मत मीले थे