पिथौरा -/ बीजेपी नेता ने बैनर पोस्टर से भर दिया सहर आज परिवर्तन यात्रा के आगमन पर बड़ी तैयारियां
छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अपने अपने पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी का ज्यादातर समर्थक है अभी तक किसी अन्य पार्टियों को उतना ज्यादा वेल्यू नही मिल पाया है हालांकि आम आदमी पार्टी भी इस साल भारी जोर लगा रही है ।
अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बीजेपी छत्तीसगढ़ के अलग विधानसभाओ में परिवर्तन यात्रा निकाल रही आज महासमुन्द पिथौरा में भी परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में विशाल परिवर्तन यात्रा 24 सितम्बर को संध्या पिथौरा पहुंच रही है बीजेपी नेता सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा में जोरो सोरों से बैनर पोस्टर लगवाएं है हर जगह डॉ सम्पत अग्रवाल का लगाया ही बैनर ज्यादा देखने को मिल रहा है
इस यात्रा में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के अनेक बड़ें नेता शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए पिथौरा मंडल ने जोरदार तैयारी की है।
भाजपा नेताओं का दावा है कि दस हजार से ज्यादा लोग इस सभा का हिस्सा बनेंगे। यात्रा की अगवानी दो हजार मोटरसायकल की रैली के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गगनभेदी नारों के साथ करेंगे। पूरे शहर को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा।
दो सौ स्वागत द्वार,पांच सौ झंडे और बेनर पोस्टर से शहर को पाट दिया जाएगा। कर्मा पार्टी,पंथी नृत्य ,सुआ नाच, राउत नाच,कीर्तन मंडली के साथ लोक संगीत और लोक नृत्य की बीस से अधिक टीमें पूरे आयोजन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगी। स्वागत में शानदार आतिशबाजी और पटाखे आकर्षण का केंद्र बनने।रात्रि छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक का आयोजन होगा।अतिथियो का स्वागत अभूतपूर्व पुष्पवर्षा से होगा। जो बेहद अद्भुत और दर्शनीय होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। कार्यकर्ताओ के मध्य जिम्मेदारी बांटी जा रही है।
कार्यकर्ताओ में कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साह है।