Tuesday, July 15, 2025
महासमुंदभंवरपुर : बाइक में 4 लोग थे सवार खोखसा के समशान घाट...

भंवरपुर : बाइक में 4 लोग थे सवार खोखसा के समशान घाट के पास विपरित दिशा आ रहे चावल वितरण करने वाला का महिन्द्रा बोलोरो ने मारी ठोकर 4 चारो गम्भीर रूप से घायल रायपुर रिफर ।

भंवरपुर : बाइक में 4 लोग थे सवार खोखसा के समशान घाट के पास विपरित दिशा आ रहे चावल वितरण करने वाला का महिन्द्रा बोलोरो ने मारी ठोकर 4 चारो गम्भीर रूप से घायल रायपुर रिफर महासमुन्द जिले में यातायात नियम और लापरवाही से आये दिन कई लोग अकाल मृत्यु मारे जा रहे है तो वही बचने वाले लोग अब भी इलाज और कई लोग अपंग तो किसी का हाथ पैर नही चल रहा है यातायात नियमों और सावधानी से वाहन चलाना ही सुरक्षित रहने की गारंटी है

आये दिन बसना सरायपाली और पूरे जिले भर में रोज कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है यातायात नियमो का पालन ना करने वाले सिर्फ मोटर सायकिल चालक ही नही है उदाहरण के तौर पर देख लीजिए आज कल मालवाहक वाहन जैसे पिकअप ,छोटे हाथी और ट्रैक्टर पर सवारी ढोया जा रहा है जबकि जिले में ऐसे मालवाहक वाहनों के दुर्घटना में ज्यादा मौत देखने को मिलती है लेकिन ऐसे मालवाहक वाहनों के ऊपर जिले के परिवहन विभाग मौन रहते है

 

प्रथम सूचना विवरण मैं ग्राम केंवटापाली का निवासी हूं ईश्वर प्रसाद जांगडे कक्षा 12 वीं तक पढा लिखा हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 09.10.2023 को मेरा छोटा भाई दिपक जांगडे अपने से छोटा दिलीप के सांज भतीजा 1. अभय जांगडे 2. विशाल बघेल के साथ भंवरपुर तरफ से मोटर सायकल क्र0 CG06 GK 3219 सुपर स्पेलेंडर से घर आ रहे थे कि ग्राम खोखसा के समशान घाट के पास विपरित दिशा आ रहे महिन्द्रा बोलोरो क्र0 CG04 HT 7571 का चालक सेत कुमार पटेल द्वारा अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे भाई के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया जिसे चारों गम्भीर रूप से घायल हैं कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पेश करने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर उक्त वाहन चालक के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया आवेदन नकल जैल है।

 

प्रति श्रीमान चौकी प्रभारी महोदय चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0) विषय – CG04 HT 7571 बोलोरो गाडी का चालक सेत कुमार पटेल के द्वारा लापरवाही पर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने बाबत् महोदय निवेदन है कि मैं ईश्वर प्रसाद जांगडे पिता लक्ष्मण लाल जांगडे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम केंवटापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग00) का निवासी हूं कि दिनांक 09.10.2023 को मेरा छोटा भाई दीपक जांगडे अपने से छोटा भाई दिलीप के सांज भतीजा 1. अजय जांगडे 2. विशाल बघेल के साथ भंवरपुर तरफ से मोटर सायकल क्र0 CG06 GK 3219 सुपर स्प्लेंडर से घर आ रहे थे कि ग्राम खोकसा के शमसान घाट के पास विपरित दिशा से महिन्द्रा बोलोरो क्र0 CG04 HT 7571 का चालक सेत कुमार पटेल द्वारा अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है। कहकर दीपक जांगडे द्वारा फोन लगाकर सूचना देने पर मैं खोकसा जाकर देखा तो वहां पर काम कर रहे और उपस्थित लोगों ने बताया कि सेतकुमार पटेल हमारे गांव खोकसा के सोसायटी उचित मूल्य दुकान में चावल वितरण करने का कार्य करता है। सेतकुमार पटेल का बोलेरो है कहकर बताया उसके बाद गांव के लोगों ने 112 व 108 वाहन को फोन करके सूचना दिया कि हमारे गांव खोकसा में एक्सीडेंट हो गया है कहकर 108 व 112 को बुलाया के माध्यम से सरायपाली सरकारी अस्पताल पंहुचाया गया एक्सीडेंट में मेरे भाई

 

दीपक जांगडे दिलीप जांगडे व मेरे भांजा विशाल बघेल व मेरा भतीजा अभय जांगडे को गंभीर रूप से चोट आई है। जिनका अभी रिम्स हास्पीटल रायपुर में ईलाज चल रहा है। सेतकुमार को बोलेरो चलाते नंद चौहान व मुकेश सागर और सेतराम दीवान ने देखा है। अत: श्रीमान जी से अनुरोध है कि रिपोर्ट दर्ज कर सेतकुमार पटेल के उपर उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे मामले में भंवरपुर पुलिस ने महिन्द्रा बोलोरो क्र0CG04 HT 7571 का चालक सेत कुमार पटेल
279-IPC, 338-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...