Sunday, July 13, 2025
क्राइममहासमुन्द : डबल मर्डर के फरार आरोपी का आत्मा हत्या करने की...

महासमुन्द : डबल मर्डर के फरार आरोपी का आत्मा हत्या करने की खबर है भाभी और भतीजे के बेदर्दी से हत्या के बाद फरार चल रहा था आरोपी

महासमुन्द : डबल मर्डर के फरार आरोपी का आत्मा हत्या करने की खबर है भाभी और भतीजे के बेदर्दी से हत्या के बाद फरार चल रहा था आरोपी

महासमुन्द जिले के मामला कोमाखान थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत सप्ताह पतेरापाली निवासी पोख राज अपनी ही भाभी और भतीजे की हत्या करके फरार था। जिसने आम के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर लेने की खबर है बता दें उक्त आरोपी के द्वारा की गई नृशंस हत्या का कारण शराब खोरी के लिए पैसे मांगना था और सादी के लिए झगड़े करने और उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिले तो उसे वह नागवार गुजरा और उसने अपनी भाभी और भतीजे की हत्या कर दी जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। जिसने आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात बीते मंगलवार की है जब मृतका तुलसी का पति गैंदू काम पर गया था। उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई थी। घर में तुलसी अपने पांच साल के बेटे के साथ थी। तब दोपहर 2 बजे के आसपास उसका देवर पोखराज घर आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब तुलसी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पोखराज गुस्से से भरकर झगड़ा करने लगा और तैश में आकर सब्बल से भाभी और भतीजे के सिर और गर्दन पर वार कर दिया।

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पोखराज घर से भाग निकला था। और जब इस हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में पड़ी खून से लथपथ लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया एफआईआर के बाद पुलिस पोखराज की तलाश में जुटी थी। इसी बीच आज आरोपी पोखराज ने ग्राम दरबेकेरा जो उसके मामा गांव का गांव है। जिसके एक आम पेड़ पर आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2025 में रायगढ़ जिला बना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला

छत्तीसगढ़ : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2025 में रायगढ़ जिला बना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला तीसरी, छठवीं और नवमीं सभी कक्षाओं में राष्ट्रीय औसत से...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...