Monday, July 14, 2025
महासमुंदबसना : हाथियों का दल अब ढालम में फसल को नुकसान पहुचाते...

बसना : हाथियों का दल अब ढालम में फसल को नुकसान पहुचाते हुए लिमदरहा क्षेत्र की और मुड़ने की खबर लोगो को सावधान रहने की जरूरत ।

बसना : हाथियों का दल अब ढालम में फसल को नुकसान पहुचाते हुए लिमदरहा क्षेत्र की और मुड़ने की खबर लोगो को सावधान रहने की जरूरत ।

बसना ब्लाक के बुंदेला भाठा सागरपाली क्षेत्र से हाथियों का दल अब विचरण करते हुए अब बसना ब्लॉक के ढालम तरफ विचरण कर रहे थे ढालम के प्रकाश पटेल से मिली जानकारी के अनुसार ढालम में हाथियों के दल किसानों के फसल को रौंद दिया है जानकारी के अनुसार महेंद्र पटेल ,रोहित पटेल , तुकाराम पटेल ,सहित कई किसानों का फसल नुकसान हुवा है इधर ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का दल ढालम के सेमर मुड़ा से लिमदरहा की ओर हांथी विचरण करते देखा गया है। अभी लोगो को सावधान रहने की जरूरत है वन विभाग के अनुसार कोई भी हांथीयो से न उलझें। न ही उसे भगाने की कोशिश करें और लाठी डंडे का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें जिनका फसल नुकसान होगा उनका मुआवजा दिया जाएगा वन विभाग लगातार नजर बनाया हुवा है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...