छत्तीसगढ़ -: स्कूल में शिक्षक ने पी शराब, कहा-जाओ कलेक्टर को दिखा दो देखिए वीडियो मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक प्रधान पाठक के सामने ही स्टाफ रूम में शराब पीने लगा। शराब के नशे में उसने
#Chhattisgarh के #Bilaspur जिले में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक क्या कर रहा है, आप ख़ुद देखिए! मामला मस्तूरी ब्लॉक के मचहा प्राइमरी स्कूल है.#Teacher #Bilaspur #Education pic.twitter.com/o513JbuVXU
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) February 29, 2024
विद्यार्थियों के सामने भी हंगामा किया। इसकी सूचना पर पहुंचे गांववालों और वीडियो बना रहे युवक को धमकियां भी दी। स्कूल में शिक्षक के शराब पीने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें शराबी शिक्षक कहा रहा है कि जाओ वीडियो कलेक्टर को दिखा दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा में सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट केंवट की पोस्टिंग है। बुधवार को वे शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। इसके साथ ही वे अपने साथ भी शराब लेकर स्कूल आए थे।
स्कूल में बैठकर शिक्षक पी रहा था शराब, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता झूमते हुए कहा कर दो कलेक्टर से शिकायत#VideoViral #Chattisgarh #Naidunia pic.twitter.com/wxp3ywC8nv
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 29, 2024
बताया जाता है कि शिक्षक संतोष कुमार शराब के नशे में विद्यार्थियों के सामने ही उटपटांग हरकतें कर रहे थे। इसकी सूचना पर गांव के लोग भी स्कूल पहुंच गए। एक युवक ने उनकी हरकतों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसे देखकर शिक्षक ने शराब की बोतल को सामने कर दिया। साथ ही टेबल पर नमकीन और शराब की शीशी रखकर पीना शुरू कर दिया। इस दौरान स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान वहीं पर मौजूद रहीं। उनकी हरकतों से परेशान प्रधान पाठक ने अधिकारियों तक इसकी शिकायत की बात कही है। इधर शिक्षक के इस हरकत का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने लगा।
डीईओ ने दिया जांच के आदेश
डीईओ ने दिया जांच के आदेश स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब पीने की जानकारी डीईओ टीआर साहू को दी गई है। इसके बाद डीईओ ने मामले की जांच के आदेश दिया है। डीईओ के आदेश पर बीईओ अपनी टीम के साथ बुधवार को ही स्कूल पहुंच गए। उन्होंने प्रधान पाठक समेत अन्य शिक्षकों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। फिलहाल शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
गांव के लोगों ने कहा-शिक्षक करते हैं मनमानी
गांव के लोगों ने बताया कि शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है। स्कूल में 258 बच्चे पढ़ते हैं। गांव वालों ने बताया कि शिक्षक मनमानी करते हैं। स्कूल के टीचर करीब 10:30 बजे स्कूल पहुंचते हैं। इसके अलावा शिक्षक संतोष कुमार आए दिन शराब के नशे में रहते हैं। वे कभी भी स्कूल में ही शराब पीने लगते हैं।