जिला खनिज संस्थान न्यास प्रबंधकारिणी समिति की बैठक 16 जुलाई को
महासमुंद, छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् प्रबंधकारिणी समिति के गठन का प्रावधान है। न्यास के कार्यों का प्रबंधन, दैनंदिनी आधार पर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा किया जाता है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा स्वीकृत कार्यों की समीक्षा एवं न्यास नियम में प्रावधानित शक्तियों और कृत्यों के सम्पादन लिए प्रबंधकारिणी समिति का बैठक बुधवार 16 जुलाई 2025 को समय अपराह्न 4.00 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष आयोजित की गयी है। संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय में उपस्थित होने कहा गया है।




