बागबाहरा/ग्राम कण्डीझर बोकरामुड़ा पति और सास ने की मारपीट, महिला घायल मामला दर्ज
बागबाहरा, महासमुंद ग्राम कण्डीझर बोकरामुड़ा निवासी एक महिला के साथ घरेलू विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता ने अपने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए बागबाहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता के अनुसार, घटना दिनांक 14 जुलाई 2025 की दोपहर लगभग 3:00 बजे की है, जब वह अपने घर के सामने बैठी थी। इसी दौरान उसका पति डोमार चक्रधारी, नशे की हालत में घर आया और उसे घर के अंदर बुलाया। घर में प्रवेश करने पर पति ने उसकी मां को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी और महिला को अश्लील व अपमानजनक गालियां दीं। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो पति और सास ने मिलकर उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास की महिलाएं फूलझरही और उर्मिला मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। इसके पश्चात पीड़िता ने अपने मायके और बड़े पिता तुलसीराम को घटना की जानकारी दी और डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस ने पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बागबाहरा पहुंचाया।

पीड़िता ने बताया कि मारपीट से उसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं और विशेष रूप से दाहिने कंधे में गंभीर दर्द हो रहा है जिससे वह कार्य नहीं कर पा रही है।
बागबाहरा पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।



