Wednesday, July 16, 2025
महासमुंदमहासमुंद/धारदार चाकू लहराकर फैला रहा था दहशत, संजय कानन गार्डन के पास...

महासमुंद/धारदार चाकू लहराकर फैला रहा था दहशत, संजय कानन गार्डन के पास से युवक गिरफ्तार

महासमुंदधारदार चाकू लहराकर फैला रहा था दहशत, संजय कानन गार्डन के पास से युवक गिरफ्तार

महासमुंद, 15 जुलाई 2025 शहर के संजय कानन गार्डन के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने खुलेआम धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराने-धमकाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रधान आरक्षक भागवत साहू ने बताया कि वे आरक्षक 112 मोह. रिजवान खान एवं आरक्षक 826 योगेश्वर ध्रुव के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति, संजय गार्डन के पास सड़क किनारे, हाथ में बड़ा चाकू लहराकर आम नागरिकों को डरा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी राजा खान पिता जाफर खान उम्र 27 वर्ष निवासी संत रविदास गार्डन, नयापारा, महासमुंद को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 इंच लंबा धारदार चाकू बरामद किया गया, जिसमें 6.6 इंच फल (ब्लेड) एवं 4.4 इंच मुठ की लंबाई पाई गई।

पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने बरामद चाकू को गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

इस कार्रवाई में स्वतंत्र गवाह नकुल सोनी (ग्राम बेमचा) एवं आलेश साहू (नयापारा) की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। इस तरह की घटनाएं आम नागरिकों में दहशत फैलाने का प्रयास हैं, जिस पर पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें- राज्यपाल श्री रमेन डेका

रायपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें- राज्यपाल श्री रमेन डेका छात्रों की शिकायतों और...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...