पिथौरा / सरपंच ने पति के साथ मिलीभगत कर फर्जी भुगतान का आरोप,कलेक्टर से शिकायत सरपंच को धारा 40 के तहत हटाकर जाँच कार्रवाई की मांग की मांग की गई है!
महासमुंद, 29 जुलाई 2025 – ग्राम पंचायत डोंगरपाली, विकासखंड पिथौरा की सरपंच श्रीमती किरण साहू के विरुद्ध कलेक्टर महासमुंद को एक लिखित शिकायत सौंपी गई है। शिकायतकर्ता एम.डी. सागर, ग्राम कैलाशपुर निवासी ने आरोप लगाया है कि सरपंच द्वारा पंचायत फंड में भारी अनियमितता कर शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
शिकायत के अनुसार, सरपंच किरण साहू ने अपने पति दुर्लीकेशन साहू के नाम से संचालित फर्म “साहू इंटरप्राइजेस” को बिना किसी वैध अनुमति और सत्यापन के 18 जुलाई 2025 को विद्यालय मैदान समतलीकरण कार्य के लिए ₹4,69,566 की राशि जारी कर दी। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि उक्त फर्म का कहीं कोई संचालन नहीं होता, और गांव में भी कोई कार्य नहीं किया गया है।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि सरपंच और उनके पति ने आपसी मिलीभगत से फर्जी कार्य दिखाकर शासन की राशि निकाल ली, जो सीधा भ्रष्टाचार का मामला है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सरपंच का पद पर बने रहना लोकहित में नहीं है।

इसलिए मांग की गई है कि सरपंच किरण साहू को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत तत्काल पद से हटाया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह शिकायत दिनांक 22 जुलाई 2025 को कलेक्टर को सौंप दी गई है और अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।