महासमुंद: न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अप्रीत अग्रवाल 4 सितम्बर को देंगे परामर्श महासमुंद। जिले के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अगवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अप्रीत अग्रवाल 4 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से परामर्श देंगे।
डॉ. अग्रवाल एम.बी.बी.एस. एवं एम.डी. मेडिसिन (बी.एच.यू.) तथा एम.डी., डी.एम. न्यूरोलॉजी (एम्स दिल्ली) गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वे पूर्व में डी.के.एस. हॉस्पिटल रायपुर में सहायक प्राध्यापक रह चुके हैं और वर्तमान में रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल रायपुर में न्यूरो कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं।
डॉ. अग्रवाल मस्तिष्क व नसों से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ हैं। जिनमें सिरदर्द एवं माइग्रेन, लकवा (पैरालिसिस), हाथ-पैर की कमजोरी, नसों में कमजोरी, डायबिटिक न्यूरोपैथी, हाथ-पैर-कमर-गर्दन का असहनीय दर्द, हाथ-पैर में झुनझुनी या कम्पन, चक्कर व बेहोशी, याददाश्त कम होना, मिर्गी, जलन या सूजन जैसी समस्याएं शामिल हैं।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस दिन मरीजों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इच्छुक मरीज अधिक जानकारी और पंजीयन हेतु 7773086100 एवं 8461811000 पर संपर्क कर सकते हैं।
