बसना : गुजरात से आएंगे वरिष्ठ स्किन स्पेशलिस्ट, बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में मिलेगा निःशुल्क उपचार दाद, खाज, खुजली और सफेद दाग का इलाज – बसना में 7 सितम्बर को मुफ्त
महासमुंद। त्वचा संबंधी बीमारियों से परेशान मरीजों के लिए खुशखबरी है। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, बसना में 7 सितम्बर 2025, रविवार को निःशुल्क चर्म रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
इस शिविर में गुजरात के प्रसिद्ध चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. एन.एस. पटानी (MBBS, MD – Skin) मरीजों का उपचार करेंगे। डॉ. पटानी को 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वे अहमदाबाद स्थित वी.एस. हॉस्पिटल में सेवाएँ दे चुके हैं।

इन रोगों का होगा इलाज
शिविर में दाद, खाज-खुजली, सफेद दाग, फंगल इंफेक्शन, बालों का झड़ना, कुष्ठ रोग, शरीर में दाने, सोरायसिस, नाखून में सफेदी या कालापन जैसी समस्याओं का निदान और उपचार किया जाएगा।

आयोजनकर्ता
अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन ने बताया कि मरीज अपनी समस्याओं का निःशुल्क परामर्श लेकर लाभ उठा सकते हैं। शिविर पूरी तरह निःशुल्क होगा और इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर: 9303623130, 7773086100, 7770868473।