महासमुंद /पटेवा : ग्राम चिरको में किराना दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, रोशन साहू ने थाना पटेवा में दर्ज कराई रिपोर्ट
महासमुंद/पटेवा। थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम चिरको में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की घटना ने ग्रामीणों को चौंका दिया है। ग्राम चिरको निवासी रोशन साहू, जो आईटीआई इलेक्ट्रिशियन में अध्ययनरत हैं, ने इस घटना की रिपोर्ट थाना पटेवा में दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे रोशन साहू ने अपनी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना (क्रमांक CG 06 GZ 2856) को चिरको पड़ाव स्थित तोकेश्वर पटेल के किराना दुकान, जो उस समय बंद था, के पास खड़ा किया। इसके बाद वह अपने साथी तुलसीराम साहू निवासी चिरको के साथ दवाई खरीदने ग्राम पटेवा गया।
शाम लगभग 4:00 बजे जब वे दोनों वापस लौटे तो देखा कि उक्त मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पुरानी इस्तेमाल की मोटरसाइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये है, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। वाहन का इंजन नंबर PFXWPD00270 एवं चेचिस नंबर MD2A76AX4PWD26936 है।
रोशन साहू ने घटना की शिकायत थाना पटेवा में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में समय-समय पर ऐसी घटनाएँ सामने आती रहती हैं, जिससे वाहन मालिकों में चिंता व्याप्त है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील