सरायपाली : 26 सितम्बर को सरायपाली में अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉ. संदीप देंगे आधुनिक इलाज एवं परामर्श आईडीबीआई बैंक के पास
सरायपाली। क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है। अब हड्डी व जोड़ संबंधी रोगों का आधुनिक इलाज यहीं पर उपलब्ध होगा। प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल 26 सितम्बर 2025, दिन शुक्रवार से अग्रवाल डेंटल एवं पॉलीक्लिनिक, सरायपाली (आईडीबीआई बैंक के पास, मुख्य सड़क) में सेवाएं देंगे।
डॉ. अग्रवाल ने हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब सरायपाली के मरीजों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।
उपलब्ध सेवाएं: 
जोड़ों का दर्द और जोड़ प्रत्यारोपण
स्पोर्ट्स इंजरी
लिगामेंट में चोट
आर्थ्रोस्कोपी
साइटिका और स्पाइन संबंधी रोग
बच्चों के हाथ व पैरों की विकृति
जटिल फ्रैक्चर
पेल्विक एवं एसीटाबुलम फ्रैक्चर
डॉ. अग्रवाल MS (Orthopedics), FJIR, FESS, FIAS हैं और हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी एवं आर्थ्रोस्कोपी विशेषज्ञ हैं। वे सरायपाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मरीजों का परामर्श देंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आयुष्मान एवं बीमा कार्ड से मरीजों को जांच, परामर्श, इलाज व ऑपरेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
इससे अब क्षेत्र के मरीजों को बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और हड्डियों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का समाधान सरायपाली में ही संभव हो सकेगा।
👉 पंजीयन हेतु संपर्क करें:
93036-23130, 77730-86100, 91743-35366


