प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल 4 दिसंबर को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना आएंगे, सुबह 11 बजे से मरीजों का होगा उपचार
बसना। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है। प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल 04 दिसंबर 2025, सुबह 11 बजे से बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज करेंगे।
डॉ. अग्रवाल एमबीबीएस एवं एमडी मेडिसिन (बीएचयू), डीएम न्यूरोलॉजी (दिल्ली) गोल्ड मेडलिस्ट हैं और पूर्व में डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में सहायक प्राध्यापक रह चुके हैं। वर्तमान में वे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में न्यूरो कंसल्टेंट के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
किन बीमारियों का होगा उपचार:
मस्तिष्क एवं नसों की बीमारियां
सिरदर्द, माइग्रेन
लकवा (पैरालिसिस)
हाथ-पैर में सुन्नपन व कमजोरी
हाइपर में कंपकंपी
डायबिटिक न्यूरोपैथी
हाथ, पैर, कमर, गर्दन में असहनीय दर्द
याददाश्त कम होना
चक्कर, बेहोशी
मिर्गी
जलन या सूजन
इसके अलावा मस्तिष्क एवं नसों से संबंधित सभी बीमारियों का उपचार उपलब्ध रहेगा।
-स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)
सम्पर्क नंबर:📞 9303623130 📞 7773086100 📞 7770868473


