Saturday, September 20, 2025
महासमुंदबसना पिथौरा -/ आरंगी, नरसैय्यापल्लम, जाड़ामुड़ा, ताला, कुदारीदादर, जबलपुर, बैतारी, डोंगरीपाली, झारमुड़ा...

बसना पिथौरा -/ आरंगी, नरसैय्यापल्लम, जाड़ामुड़ा, ताला, कुदारीदादर, जबलपुर, बैतारी, डोंगरीपाली, झारमुड़ा में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा को ग्रामीणों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया।

बसना पिथौरा -/
आरंगी, नरसैय्यापल्लम, जाड़ामुड़ा, ताला, कुदारीदादर, जबलपुर, बैतारी, डोंगरीपाली, झारमुड़ा में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा को ग्रामीणों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल गांव-गांव पहुंचकर कर रहे है ग्रामीणों का सम्मान

पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा आज 02 जुलाई को बसना विधानसभा के ग्राम आरंगी, नरसैय्यापल्लम, जाड़ामुड़ा, ताला, कुदारीदादर, जबलपुर, बैतारी, डोंगरीपाली, झारमुड़ा पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा छोटे छोटे बच्चों का,ग्राम प्रमुख, वरिष्ठजनों,बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों, मेधावी छात्र छात्राओं का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो तथा 20 मई 2018 को आयोजित हरिनाम संकीर्तन के सहभागी किर्तन दल, 16 जनवरी 2023 को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के सहभागी माता बहनों का शाल, श्रीफल व मोमेंटो प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया तथा ग्राम के खिलाड़ियों का सम्मान करते खेल किट प्रदान किया गया। साथ ही साथ ग्रामवासियों की समस्याओं व सुझाव पर मंथन किया।


ज्ञात हो कि 20 मई 2018 को बसना में 25 हजार से अधिक लोगों ने हरिनाम संकीर्तन किया था तथा 16 जनवरी 2023 को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में 25000 माता बहनों ने एक ही रंग के वस्त्र परिधान में सिर में कलश धारण कर कलश यात्रा किया था। जिसके लिए दो दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। वही नीलांचल सेवा समिति द्वारा 14 अप्रैल से 10 मई तक ग्राम सिंघनपुर एवं पिथौरा नगर में युवा खेल महोत्सव में ड्युस बाल क्रिकेट, कबड्डी एवं वालीबॉल का विधानसभा स्तरीय आयोजन कर समस्त खिलाड़ियों के सहयोग से एक कीर्तिमान स्थापित किया गया।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नीलांचल सेवा समिति के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह खेल के आयोजन से खेल के लिए बेहतरीन वातावरण का निर्माण हुआ है। इस क्षेत्र का धार्मिक आयोजन के लिए अपनी अलग पहचान है। नीलांचल सेवा समिति ने अध्यात्म के क्षेत्र हजारों लोगों को जोड़ कर विगत 20 मई 2018 को भव्य हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ हरिनाम जाप किया तथा 16 जनवरी 2023 को श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया था। जिसमें 25 हजार से अधिक माता बहनों ने एक ही रंग के परिधान में सिर में कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा में दो दो गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड के सहभागी बने।हमारे बसना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्येक ग्राम से छात्र छात्राएं शिक्षा क्षेत्र में अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ा रहे हैं। वही हमारे बेटे बेटियां सैनिक, पुलिस, डॉक्टर, इंजीनियर सहित बड़े बड़े पद तथा खिलाड़ी बेटे बेटियां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर से क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं। जिनके सम्मान किए जाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ की गई है।


भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में 400 बिस्तर वाली सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का जल्द शुभारंभ किया जायेगा। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

 

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

CG: खून से लेटर कभी नाचने का वीडियो तो कभी पुतला दहन एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त कर दिया गया है

CG: खून से लेटर कभी नाचने का वीडियो तो कभी पुतला दहन एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त कर दिया गया है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से...

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल में अब रोज उपलब्ध रहेंगे नेत्र रोग विशेषज्ञ अत्यंत कम दरों पर सुरक्षित व सफल ऑपरेशन

बसना अग्रवाल में अब रोज उपलब्ध रहेंगे नेत्र रोग विशेषज्ञ अत्यंत कम दरों पर सुरक्षित व सफल ऑपरेशन बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम परिवार की ओर...