सरायपाली जनपद अध्यक्ष कर रही है भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया को वोट देने की विवेदन ।
विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टियों के कार्यकर्ता अब सक्रिय नजर आ रहे है और अपने अपने पार्टियो को वोट देने की गुहार लगा रहे शासन के योजनाओँ के माध्यम से जनता को साधने लगे है ।
विधानसभा सरायपाली से भाजपा मंडल भंवरपुर के ग्राम रंगमटिया बूथ क्रमांक 02, तिलाईदादर बूथ क्रमांक 01 तथा गढ़गांव बूथ क्रमांक 03 में अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर के नेतृत्व में डोर टू डोर सरायपाली विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरला कोसरिया जी
को कमल फुल के छाप मे अधिक से अधिक संख्या में वोट देने के लिए सभी मातृ शक्ति एवं भाई बंधु को निवेदन करते हुए |
भंवरपुर मंडल महामंत्री उत्तर निषाद , आईटी सेल सयोजक जागेश्वर चंद्रा, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष सोहन पटेल, मंडल उपाध्यक्ष बालमुकुंद पटेल रंगमटीया, जनपद सदस्य बसना जागेश्वर पटेल गढ़गांव, अध्यक्ष प्रतिनिधी धनेश्वर भास्कर
जटाकन्हार,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनीराम पटेल चनाट, हेमचंद पटेल भाजपा कार्यकर्ता तिलाईदादर आदी के सहयोग से
जन संपर्क किया गया |