बसना : बनदुर्गा मंदिर भतकुंदा के मन्नत के बकरा पर झगडा
बसना
मैं ग्राम मोहका में रहती हू खेती किसनी व गृहणी का कार्य करती हू कि आज दिनांक 10/10/2023 को दिन में हमारे गांव का आदर्श् मिश्रा बनदुर्गा मंदिर भतकुंदा में मन्नत का बकरा दिया था। जो आज आदर्श मिश्रा के साथ बकरा चढाने खाने मेरे पति अश्वनी छत्तर, पप्पू दुबल एवं गांव के अन्य लोग बनदुर्गा मंदिर भतकुंदा में गये थे जहां पर आदर्श मिश्रा द्वारा मंदिर में चढाये बकरा को गावं के लोग खाना बनाकर खाये खाना पीना के बाद मेरे पति
अश्वनी छत्तर और छबीलाल वर्गे गांव के अन्य लोग गांव से ले गये ट्रेक्टर के ट्राली में बैठकर वापस हमारे गांव मोहका आये। ट्रेक्टर वापस आने के बाद मेरे घर के सामने में रूका भतकुंदा गये पप्पू दुबल पहले से ही मो0सा0 से वापस आकर हमारे घर के सामने रूका हुआ था एवं गये हुये ट्रेक्टर का इंतजार कर रहा था जैसे ही ट्रेक्टर
वापस आया तो पप्पू दुबल मेरे पति अश्वनी छत्तर को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर साले तुम लोग पूरा बकरा को खा गये मुझे बकरा खाने को नही दिये कहकर हाथ में रखे डंडा को फेककर मेरे पति अश्वनी को नाक में मारा और ट्रेक्टर के उपर चढकर हाथ मुक्का से भी मारपीट किया मैं और छबीलाल वर्गे बीच बचाव किये तो पप्पू दुबल ने मुझे एवं छबीलाल को हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं हम तीनो को जान से मारने की धमकी दिया है। मारपीट से मेरे पति को नाक, माथा, दाहिना हाथ के कोहनी में चोट आया है मुझे दोनो पैर में मारपीट किया एवं छबीलाल के पैर में चोट लगा है। मैं डायल 112 एवं गांव के लोगो के मदद से मेरे पति को सरकारी अस्पताल बसना लायी हू जो अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहा है मैं थाना आकर रिपोर्ट कर रही हू कार्यवाही की जावे