Sunday, July 13, 2025
क्राइममहासमुन्द: चोरी की मोटर पंप बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे...

महासमुन्द: चोरी की मोटर पंप बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे चोरी के टुल्लू पंप सहित 05 आरोपी गिरफ्तार।

महासमुन्द: चोरी की मोटर पंप बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे चोरी के टुल्लू पंप सहित 05 आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वाहन चोरी, अवैध शराब, मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु नगर/ग्रामों पर गस्त पेट्रोलिंग कर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबिरो को सक्रिय कर संदिग्धो पर निगाह रखी जा रही थी।

इसी कड़ी में आज दिनांक 22/10/2023 को थाना खल्लारी को सुचना मिली कि कुछ लोगो के द्वारा चोरी की मोटर पंप बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं । जो थाना खल्लारी चोरी में मशरूका होने के पुर्ण संभावना पर हमराह स्टाप गवाहन के मौके के पर घेराबंदी कर 05 संदेहेयो को पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) केशव दिवान पिता बुध राम दिवान उम्र 44 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया। उक्त मोटर टुल्लू पंप के संबंध में पुछताछ किये जो गोल मोल जबाव देने लगा कड़ाई से पुछताछ करने पर टुल्लू मोटर पंप को चोरी का होना स्वीकार किया एवं उसके अन्य साथी (2) बिनेश कुमार ध्रुव पिता सुंदर लाल ध्रुव उम्र 21 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद।

 

(3) गोविंद कमार पिता सोनू कुमार उम्र 40 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद ।
(4) मंगलुराम कमार पिता दुकालू राम कमार उम्र 22 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद ।
(5)चिंताराम कमार पिता सिरा कमार उम्र 40 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद सभी के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया।
थाना खल्लारी पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर 05 आरोपियो से उनके बताये स्थान पर छुपाकर रखे सामान चोरी के 02 नग मोटर टुल्लू पंप को उक्त आरोपियो को कब्जे से जप्त कर 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे, अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी श्री इन्द्र भूषण सिंह ,सउनि पंकज बाघ,प्रधान आर सुरेन्द्र जगत एवं गेंधर साहू, भेकराम नायक, संजू ध्रुव, भोजराम दिवान, केदार दिवान थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नाम आरोपी-
(1) केशव दिवान पिता बुध राम दिवान उम्र 44 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद छ0ग0 । (2) बिनेश कुमार ध्रुव पिता सुंदर लाल ध्रुव उम्र 21 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद।
(3) गोविंद कमार पिता सोनू कुमार उम्र 40 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद ।
(4) मंगलुराम कमार पिता दुकालू राम कमार उम्र 22 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद को चोरी करना बताया।
(5)चिंताराम कमार पिता सिरा कमार उम्र 40 साल ग्राम धरमपुर थाना खल्लारी जिला महासमुंद।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

छत्तीसगढ़ : बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...