Sunday, July 13, 2025
महासमुंदमहासमुन्द : सम्पत अग्रवाल के बेटे सहित सरला कोसरिया , रश्मि चंद्रकार...

महासमुन्द : सम्पत अग्रवाल के बेटे सहित सरला कोसरिया , रश्मि चंद्रकार इन पार्टियों के 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा : बसना से सम्पत अग्रवाल और खल्लारी से नामांकन फार्म जमा ।

महासमुन्द : बसना से सम्पत अग्रवाल और खल्लारी से नामांकन फार्म जमा किए गए इन पार्टियों के 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा जिसमे जिसमे सरला कोसरिया , रश्मि चंद्रकार और बसना से सम्पत अग्रवाल के बेटे का नाम भी शामिल है 

 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के आज दूसरे दिन जिले से कुल 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म लिए और दो अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों में बसना विधानसभा क्षेत्र से श्री सम्पत अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी एवं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्री चंपालाल पटेल निर्दलीय शामिल है।

 

विधानसभा क्षेत्र सरायपाली से एक, बसना से 04, खल्लारी से 02 और विधानसभा क्षेत्र महासमुंद से 07 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म खरीदा गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सरायपाली-39 से श्रीमती सरला कोसिया भारतीय जनता पार्टी, विधानसभा क्षेत्र बसना-40 से श्री संपत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी, श्री सुमित सम्पत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी, श्री रामेश्वर चौहान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, डॉ. अनामिका पाल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, विधानसभा क्षेत्र खल्लारी-41 से श्री द्वारकाधीश यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती नीलम ध्रुव आम आदमी पार्टी एवं विधानसभा क्षेत्र महासमुन्द-42 से डॉ. रश्मि चंद्राकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,

 

श्री योगेश्वर राजू सिन्हा भारतीय जनता पार्टी, श्री जागेश्वर (जुगनू) निर्दलीय, श्री चंद्रप्रकाश ढीढी निर्दलीय, श्री रामशरण टंडन डिघारू पिछड़ा समाज पार्टी, अशवंत तुषार साहू निर्दलीय व भोला राम निषाद आम आदमी पार्टी शामिल है। जारी अधिसूचना अनुसार 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। वहीं 02 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

छत्तीसगढ़ : बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...