Sunday, July 13, 2025
महासमुंदसरायपाली : ट्रक के ठोकर से 2 लोगो की मौत , 2...

सरायपाली : ट्रक के ठोकर से 2 लोगो की मौत , 2 लड़कियों को चोट सिंघोडा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे एक बाइक में 5 लोग थे सवार पुलिस ने की एफआईआर दर्ज ।

सरायपाली : ट्रक के ठोकर से 2 लोगो की मौत , 2 लड़कियों को चोट सिंघोडा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे एक बाइक में 5 लोग थे सवार पुलिस ने की एफआईआर दर्ज ।

मै थाना सिंघोडा में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं। आज दिनांक 22.10.2023 को 14:20 बजे लगभग एक्सीडेंट सूचना मिलने पर हमराह आरक्षक 328 के घटनास्थल रवाना हुआ। एनएच 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. पहुंचा जहां घायलो को 112 वाहन में शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये थे तब शासकीय अस्पताल सरायपाली के लिये रवाना हुआ अस्पताल पहुचकर देखा तो घायल शरन यादव एवं सेवा यादव की मृत्यु हो चुका था मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/23 धारा 279, 337, 304(ए) के तहत कार्यवाही किया गया है

 

थाना सिंघोडा अपराध क्रमांक 0/23 धारा 279, 337, 304(A) भादवि नाम प्रार्थी भूपेन्द्र कंद पिता धनु प्रसाद कंद उम्र 32 साल साकिन खटखटी थाना बसना जिला महासमुंद (छ.ग.) दिनांक घटना समय 22/10/2023 के 14:20 बजे घटनास्थल एन एच 53 रोड गनियारीपाली चौक थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. दिनांक रिपोर्ट समय 22/10/2023 के 15:50 बजे, नाम आरोपी ट्रक क्रमांक OD 15 K 8466 का चालक विवेचक प्रधान आरक्षक क्रमांक 122 रामचरण चौहान थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. विवरण मै उपरोक्त पते पर रहता हूं खेती मजदूरी का काम करता हूं अपने दोनो बच्ची निधी, सोनिया को लेकर ग्राम चिवराकुटा ससुराल आया था मेरा साडू वैधपाली का शरण यादव भी आया था आज दिनांक 22/10/2023 के दोपहर लगभग 02:00 बजे मैं, साडू, शरन यादव चिवराकुटा का सेवा यादव मेरी दोनो लडकी निधी सोनिया मोटर सायकल CT 100 CG 06 GM 2604 मे बैठकर सिंघोडा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे मोटर सायकल को मै चला रहा था कि एन एच 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक

पहूंचे थे कि उसी समय उडिसा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक OD 15 K 8466 का चालक अपने ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे हम पांचो को चोट लगने से 112 वाहन व हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये वहां पर देखा तो शरन यादव, सेवा यादव का मृत्यु हो गया था। मेरे दोनो पैर, दोनो हाथ एवं चेहरा मे तथा मेरे दोनो लडकी निधी, एवं सोनिया को भी चोट लगा है तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है मामले में सिंघोडा पुलिस ने ट्रक क्रमांक OD 15 K 8466 का चालक
337-IPC, 279-IPC, 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज किया है

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

छत्तीसगढ़ : बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...