Monday, July 14, 2025
महासमुंदबसना - सांकरा / N H में नो पार्किंग में खड़ी...

बसना – सांकरा / N H में नो पार्किंग में खड़ी ट्रक में जा घुसा कार एक कि मौके पर मौत अन्य घायल गांव की कोटवार की सिकायत पर ट्रक चालक के ख़िलाप विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज ।

बसना : N H में नो पार्किंग में खड़ी ट्रक में जा घुसा कार एक कि मौके पर मौत अन्य घायल गांव की कोटवार की सिकायत पर ट्रक चालक के ख़िलाप विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज राष्ट्रीय राज मार्ग में जब फोर लेन का निर्माण नही हुवा तब आये दिन सरायपाली से सांकरा पिथौरा महासमुन्द रायपुर तक आये दिन दुर्घटनाये सामने आती रहती थी लेकिन जब एनएच में 4 लेन का

 

निर्माण हुवा तो लगा की आवागमन सुगम होगा दुर्घटनाओं में लगाम लगेगा लेकिन ऐसा नही हुवा आवागमन सुगम तो हुवा गड्ढों से मुक्ति तो मिला लेकिन दुर्घटनाओं में कोई कमी नही आया है बता दें नेसनल हाइवे में कई सारे  लापरवाही देखने को मिलेगा जिस पर नेसनल हाइवे लापरवाह है बसना सरायपाली पिथौरा तक कई ढाबा के बाहर बड़े बड़े वाहन रात दिन नो पार्किंग में खड़े रहते है लेकिन इनको हटाने का काम कोई भी विभाग नही करता है नेसनल हाइवे में रात दिन आवारा मवेशियों का भी आना जाना लगा रहता है जिस पर भी नेसनल हाइवे का कोई नियंत्रण नही है ।

मै मोहन नाग ग्राम चैनडीपा में रहता हूं कोटवारी का काम करता हूं कि दिनांक 25.10.23 को सुबह चैनडीपा चौक के पास खडा था कि चैनडीपा चौक के पास पहले से ट्रक क्रमांक CG 04 DW 8884 का चालक अपने वाहन को नो पार्किंग जगह में तथा बिना कोई संकेत दिये असुरक्षित ढंग से लापरवाहीपूर्वक खडा कर कहीं चला गया था कि सुबह करीब 10.30 बजे उडिसा सरायपाली की ओर से

 

आ रही कार क्रमांक OD 15 F 0044 का चालक अपने कार को नो पार्किंग रोड किनारे खडे ट्रक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कार के ड्रायवर सीट के बगल सीट में बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गया तथा कार में बैठे अन्य लोगों को चोटें आया है कार का चालक को पूछने पर अपना नाम आंनद बडगईया जिसे चेहरा, सिर, सीना में चोट लगा है तथा मृतक का नाम रिसीधर बडगईया बताया जिसके सिर, चेहरा,सीना में गंभीर चोट लगा है तथा

 

कार में पुष्पलता बडगईया प्रणिशा बडगईया, को सिर, चेहरा, हाथ सीना चोट आना है जिनको 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु बसना ले गया है। कि रिपोर्ट करता हूं ट्रक क्रमांक CG 04 DW 8884 के चालक के द्वारा ही अपने ट्रक को बिना कोई संकेत दिये असुरक्षित ढंग से लापरवाहीपूर्वक खडा करने से ही एक्सीडेंट हुआ जिसके विरूद्ध कार्यवाही किया जावें मामले में सांकरा पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG 04 DW 8884 का चालक 337-IPC, 283-IPC, 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...