बसना – नाक,कान,गला का ऑपरेशन शिविर 29 अक्टूबर 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 29 अक्टूबर 2023 को ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे नाक,कान,गला, का ऑपरेशन ,वरिष्ठ ENT सर्जन, डॉक्टर सतीश राठी द्वारा जांच परामर्श एवम साथ ही संबंधित आपरेशन भी बसना में ही किये जायेंगेl समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे नाक,कान,गला,रोग संबंधित लक्षण – नाक की तिरछी हड्डी,साइनस,बार – बार टांसिल का बढ़ना,थायराइड,(घेंघा),कान से मवाद आवाज में परिवर्तन कान के परदे का छेद,निगलने गटकने में परेशानी इत्यादि।
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज एक दिन पहले भर्ती होने पर परामर्श,ऑपरेशन,दवारहना,, निःशुल्क रहेगा। नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा आयुष्मान एवम राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध। संपर्क –7773086100 ,8461811000



