Monday, July 14, 2025
महासमुंदमहासमुन्द : विस्फोट के सडयंत्र पर पुलिस का खुलासा विस्फोट प्रकरण के...

महासमुन्द : विस्फोट के सडयंत्र पर पुलिस का खुलासा विस्फोट प्रकरण के आरोपी घटना के 24 घंटे के भीतर किये गए गिरफ्तार ।

महासमुन्द : विस्फोट के सडयंत्र पर पुलिस का खुलासा विस्फोट प्रकरण के आरोपी घटना के 24 घंटे के भीतर किये गए गिरफ्तार । महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिँह के निर्देशन मे टेमरी मे हुए विस्फोट प्रकरण के आरोपी घटना के 24 घंटे के भीतर किये गए गिरफ्तार
टेमरी के राधेश्याम साहू के निवास के पीछे जमीन संबंधी विवाद की रंजिश पर घर के पीछे दीवार पर किया गया विस्फोट आरोपी मनोज कुमार ठाकुर उर्फ पुन्ना लाल ठाकुर एवं बालकुमार ठाकुर को हिरासत में लिया गया
घटना के दिन ही आरोपी मनोज ठाकुर के पिता इंदल ठाकुर के विरुद्ध जमीन संबंधी विवाद को लेकर की गई थी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

गनपाउडर का प्रयोग कर दोनों आरोपियों ने परिवार को परेशान करने की नियत से पीड़ित के घर के पीछे किया था विस्फोट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS )एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरेपूंजे व अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा श्री डॉक्टर यूलैन्डन यार्क द्वारा जिले के सभी थाना चौकी/ प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधिक गतिविधियों को रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया है.

आज दिनांक 27/10/2023 के रात्रि में प्रार्थी गजेंद्र साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 28 वर्ष साकिन टेमरी थाना कोमाखान जिला महासमुंद का जो अपने परिवार के साथ अपने घर में सोया था रात्रि करीबन 01:30 बजे इसके घर के पीछे से बहुत तेज से फटाखा फूटने की आवाज आई तब प्रार्थी अपने घर के छत पर चढ़कर घर के पीछे विस्फोट वाली जगह को दिखा वहां धुआ धुआ था फटाखा बारूद जैसे महक आ रही थी तब प्रार्थी अपने घर के पीछे जाकर देखा घर का पीलर टूट गया था एवं प्लास्टर झड़ गया था तथा घर के अंदर के बाथरूम का टाइल्स एवं पूजा रूम का फाल्स सीलिंग मौके पर टूटकर गिर गया था.

विस्फोट से निश्चित ही अगर कोई व्यक्ति होता तो गंभीर चोट आ सकती थी! यह संपूर्ण घटना थाना प्रभारी महोदय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराई गयी की रिपोर्ट पर थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 436 भादवि 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 कायम कर विवेचना में दिया गया.

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया जो पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रार्थी का विवाद माह अक्टूबर 2023 को जमीन संबंधी को लेकर विवाद हुआ था व एक दिन पूर्व मे मनोज कुमार ठाकुर के पिता इंदल ठाकुर प्रार्थी के घर के पास जाकर जमीन संबंधी बातों को लेकर विवाद कर रहा था जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोमाखान मे इंदल ठाकुर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी!

पूर्व में की गई अपराध पर थाना कोमाखान मे काउंटर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है इसी अपराध के अवलोकन करने के पश्चात पता लगा कि मनोज उर्फ पुन्ना लाल ठाकुर एवं बालकुमार ठाकुर जो ग्राम टेमरी के रहने वाले हैं घटना दिनांक से मनोज ठाकुर अपने घर में नहीं है एवं बालकुमार ठाकुर जो अपने घर से नहीं निकल रहा है!

दोनों व्यक्तियों के संदिग्ध पाए जाने पर मनोज ठाकुर को उड़ीसा के ग्राम लुकूपाली मे मिला जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई जो बालकुमार ठाकुर के साथ घटना कार्य करना बताया घटना में उपयोग की गई सामग्री ( बारूद, तार, बिजली का तार ) का प्रयोग कर राधेश्याम साहू के घर विस्फोट करना बताया.

उक्त आरोपियों द्वारा दिनांक 27- 10 -2023 को ग्राम टेमरी मे पुन्नी मेला का त्यौहार मनाया जा रहा था जो ग्रामीण सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए गए थे उक्त आरोपियों को सुनसान व सही समय मिलने से प्रार्थी के घर के पीछे जाकर उक्त विस्फोटक सामग्री का विस्फोट कर दिया था उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर दोनों आरोपियों से उन्हें विस्फोटक के प्रयोग और उपलब्धता में सहयोग करने वाले अन्य साथीगणों की जानकारी ली जा रही है.

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरेपूंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा श्री डाक्टर यूलैडन यार्क के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान रामावतार पटेल,चौकी टूहलू प्रभारी राजीव नाहर, सउनि. शिवप्रसाद सिंह आरक्षक पंचराम जागड़े, शंकर ठाकुर, जुनैद खान, दानवीर ठाकुर का विशेष का विशेष योगदान रहा!

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...