Monday, July 14, 2025
महासमुंदबसना के ग्राम बरबसपुर, बोहारपार, गौरटेक, कुम्हारी, खुशरुपाली, सिंघनपुर, जातापारा, छुईपाली, सेमलिया...

बसना के ग्राम बरबसपुर, बोहारपार, गौरटेक, कुम्हारी, खुशरुपाली, सिंघनपुर, जातापारा, छुईपाली, सेमलिया एवं बैगनडीह आदि ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल जनसंपर्क ।

बसना के ग्राम बरबसपुर, बोहारपार, गौरटेक, कुम्हारी, खुशरुपाली, सिंघनपुर, जातापारा, छुईपाली, सेमलिया एवं बैगनडीह आदि ग्रामों में
भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल जनसंपर्क ।महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल बसना के ग्राम बरबसपुर, बोहारपार, गौरटेक, कुम्हारी, खुशरुपाली, सिंघनपुर, जातापारा, छुईपाली, सेमलिया एवं बैगनडीह आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, तमाम परिवारों को पक्का

 

घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार से जिक्र किया।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा बसना विधानसभा को अपना परिवार मानता हूं। हर सुख दुख हर परिस्थिति में सदैव आपके साथ खरा उतारने का सदैव प्रयास करूंगा तथा मैं जिस तरह आप सभी को अपना परिवार मानकर नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कोरोना कल में आप सभी का सहयोग एवं

 

स्वास्थ्य एंबुलेंस की सुविधा करवाया ठीक उसी प्रकार आप सभी से उम्मीद रखता हूं बसना विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनने पर आपसे भारी से भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद कुछ महीनों के भीतर आप सभी ग्रामवासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया नीलांचल सेवा समिति में जिस तरह आप सभी का सहयोग- प्यार-दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार- दुलार-आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं।आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा। इस दौरान उन्होंने समस्त ग्रामवासीयों जीत का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा को मतदान करने की अपील की।

 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी , जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश अग्रवाल, मण्डल महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, प्रदेश कार्यकारिणी मुरारी अग्रवाल, बसना विधानसभा प्रभारी अजय सिंग, मण्डल उपाध्यक्ष बंशीधर मुखर्जी, सुरेश बारीक, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष निरंजन कानूनगो, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य तारेश्वरी नायक, वीरेंद्र नायक,पिथौरा सरपंच संघ सचिव राजेश साव, शक्ति केंद्र प्रभारी राधेश्याम साहू, राजेश नायक, दिलीप साव, अरुण स्वर्णकार, जमुना लाल नंद, जयराम बारीक, खगेश्वर भार्गे, गनपत भार्गे, देवानंद बारीक, मुरलीधर भोई, प्रेमलाल प्रधान, मुकेश प्रधान, रामकुमार केवट, महेन्द्र नायक, ओमप्रकाश नायक, महेन्द्र सोनी, लालमोहन पटेल, लव कुमार पटेल, सालिक दास,महेन्द्र प्रधान,चमरा स्वर्णकार, बसंत पटेल, रोहित प्रधान, ग्राम गौंटिया टीकाराम कश्यप, सरपंच सत्यवती नर्मदा, राधेश्याम नायक, सुशील चौधरी,रमिला निषाद, कमलया साहू, कंचन बारीक, कुंती साहू, अनिता दास सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...