महासमुन्द : पेट्रोल से घर के अंदर रखे बाइक में लगाई गई आग एक ख़िलाप एफआईआर दर्ज । थाना महासमुन्द के आगजनी क्र0 12/23 दिनांक 10.10.23 एवं आवेदिका भूमिका चौहान के आवेदन का जांच किया जांच दौरान गवाह अखिलेश परमार, सविता परमार ,कुलेश्वर चक्रधारी, आवेदिका भूमिका चौहान ,प्रेम शंकर निषाद से पुछताछ कर कथन लेख किया जिन्होने अपने अपने कथन में दिनांक घटना समय को गांव के अनिष परमार पिता दुलार सिंह परमार के द्वारा मोटर सायकल क्र0 CG 06 GT 5589 को प्रार्थी के घर के चैनल गेट में अपनी हाथ को पेट्रोल से भरे बाटल सहित अंदर घुसाकर मोटर सायकल में छीट कर आग लगा कर जला दिया जिससे उक्त पल्सर मोटर सायकल का सीट से लेकर पिछे भाग जल गया जिससे
आगजनी होकर करीब 30000 रूपये का नुकसानी होना बताये तथा घटना स्थल कर निरीक्षण एवं दौरान भौतिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी अनीश परमार द्वारा प्रार्थी के घर के चैनल गेट में हाथ घुसाकर पल्सर मोटर सायकल में बाटल से पेट्रोल छीट कर आग लगाना पाया ,गया है, कि आरोपी अनीश परमार द्वारा अपराध धारा सदर 456,435 भादिव का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आगजनी नकल जैल है। नकल रोसा दिनांक 11.10.23 थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द क्र0 13 प्रविष्टि का प्रकार कायमी आगजनी क्र0 12/23 द्वारा SI सिन्हा समय 10.40 विवरण बजे मे सूचना है कि आवेदक अखिलेश

परमार पिता स्व0 नारायाण परमार उम्र 33 वर्ष साकिन घोडारी थाना व जिला महासमुन्द का थाना उपस्थित आकर D/O अधिकारी उप निरीक्षक बी आर सिन्हा से जुबानी बताकर आगजनी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पल्सर मोटर सायकल 125 सीसी क्र0 CG 06 GT 5589 काला कलर का दिनांक 10.10.23 को रात मे 11.40 बजे अपने घर के चैनल गेट के अंदर चैनल गेट मे तला लगाकर रखा था अज्ञात कारण से मोटर सायकल मे आग लगने से मोटर सायकल के पिछले हिस्सा आग से जल गया है आग लगने से किसी तरह से मोटर सायकल के आग को बुझाया आग लगने से करीब 30000 रूपये का नुकसान हुआ है कि सूचक की रिपोर्ट पर आगजनी क्र0 12/23 कायम कर अनिष परमार के ख़िलाप
435-IPC, 456-IPC जांच में लिया गया।




