बसना : निःशुक्ल इलाज एवं परामर्श सुविधा केवल अग्रवाल नर्सिंगहोम में महासमुन्द जिले के बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में अब ओपीडी के तहत भर्ती होने वाले मरीजो को अब इलाज और परामर्श के लिए सुल्क देने की आवश्य्कता नही नही अग्रवाल नर्सिंगहोम के डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र वर्ग की बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा साथ ही आवश्य्कता अनुसार खून जांच व दवाइयां निशुल्क समय 8 बजे से 10 बजे तक एक्सरे पर 50 % छूट सि टी सकैन पर 30 % छूट ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ।
बसना : निःशुक्ल इलाज एवं परामर्श सुविधा केवल अग्रवाल नर्सिंगहोम में महासमुन्द जिले के बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में
RECENT POSTS