बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में पथरी (Kidney Stone) का इलाज जानिए लक्षण चिकित्सकों द्वारा उपचार ये पत्थर गुर्दे के कैलिक्स में बनते है। ये वहीं पेल्विस PCNL Large Stone OPEN में अथवा पेशाब नली में ठहर सकते है या ये अपने आप निकल जाते है। कुछ पत्थर गुर्दे के नीचे पेल्विस की तरफ चले है और मूत्र प्रवाह को रोक देते है। पत्थर आमतौर पर पेशाब ली में ठहर जाते हैं। इससे पेशाब में जलन होती है, मूत्र प्रवाह रुकना, मूत्र में खून, कमर में तीव्र दर्द Ureteric Medium Stone Small Stone A Kidney Stone NURSING HO MOLTISP Bladder Stone -Kidney Kidney PERC/ RIRS Civeter Bladder Basket URSL PCCLT Cystoscope Bladder stone a Ureteroscope Bladder 2 cm, Staghorn PCNL/OPEN 1.2cm MINI PERC/RIRS Urethral Stone CLT 1 cm
कारण : कम पानी पीना, मोटापा, उच्च प्रोटीन युक्त आहार लेना संक्रमण/अनुवांशिक उपचार / निदान, पीठ में छोटा चीटा / बिना चिरा ऑपरेशन दूरबीन / लेजर द्वारा ऑपरेशन, 2-3 दिन में छुट्टी, सुरक्षित एवं जल्द रिकवरी कम से कम दर्द एवं रक्तस्राव,
उपचार लक्षण : पेट अचानक और तेज दर्द, मूत्र में खून अथवा बुखार, पेशाब में संक्रमण, मितली एवं जलन के साथ पेशाब | ESWL कब करें 1 सेमी स्टोन हो , अपेक्षाकृत साफ्ट स्टोन (HU – 8OO) किडनी में कोई संक्रमण एवं रूकावट न हो किडनी के काम में कोई खरावी न हो , खून पतला करने की दवा न लेता हो , अत्याधुनिक CT SCAN द्वारा पथरी की सटीक जांच , पथरी की जाँच एवं उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉ. की टीम , राशन कार्ड आयुषमान कार्ड से इलाज की सुविधा पहचान 1. आकार :- पत्थर रेत के कण जितना छोटा अथवा गोल्फ की गेंद जितना बड़ा हो सकता है। 2. बनावट:- ज्यादातर पत्थर सख्त होते हैं और अम्ल से बने होते हैं अथवा इनमें एक से अधिक रसायन होते हैं। 3. रूप:- छोटे, चिकने, गोल पत्थर आसानी से निकल जाते हैं। टेढ़े-मेढे किनारों वाले पत्थर गुर्दे में ही रुक जाते हैं। तीखे पत्थर पूरे गुर्दे को भर सकते है। किडनी स्टोन से बचाव खूब पानी पिएं संतुलित आहार डॉ. द्वारा बताए गए धूम्रपान से बचे जाँच एवं दवाइयाँ अग्रवाल नर्सिंग होम 9 बसना, जिला- महासमुंद (छ. ग.) संपर्क करें : 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100