रायपुर गुढियारी : अपने हाथ में लोहे का चकुनुमा हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को डराते धमकाते दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना गुढियारी में स.उ.नि. के अनुसार दिनांक 05.05.2024 को हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ आर. 1908, 1199 के टाऊन भ्रमण पर रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि पहाडी पारा ए.टी.एम. के सामने आकाश यादव उर्फ अक्कू अपने हाथ में लोहे का हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को डरा धमका रहा है कि मुखबीर सूचना तस्दीक पर गवाह राजीव विश्वकर्मा एवं आयुश वैष्णव को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर धारा 160 जा.फौ. नोटिस दिया एवं गवाहों से सहमति प्राप्त कर
हमराह में लेकर हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये स्थान पहाडी पारा ए.टी.एम. के सामने पहुंचकर घेराबंदी किया जहां अक्कू यादव नामक व्यक्ति को लोहे के खुखरीनुमा औजार के साथ गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के लोहे का खुखरीनुमा औजार को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार गया। आरोपी एवं जप्त सम्पत्ति को लेकर हमराह स्टाफ गवाहन के साथ थाना आया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया जाता है।
थाना गुढियारी में सउनि के अनुसार दिनांक 05.05.2024 को हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ आर0 1908, 1199 के टाऊन भ्रमण पर रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि कुंदरापारा बच्चन चौक गुढियारी में एक काला सफेद लाईनिंगदार फुल टी शर्ट, सफेद पेंट पहना हुआ व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का चाकूनुमा हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को डरा धमका रहा था जिसे गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के लोहे का खुखरीनुमा धारदार बडा चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार गया । आरोपी एवं जप्त सम्पत्ति को लेकर हमराह स्टाफ गवाहन के साथ थाना आया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया जाता है।
