रायपुर गंज : तेलघानी नाका चौक सब्जी मंडी के सामने खड़ी एक्टिवा स्कूटी की हुई चोरी
मै मनीष कुमार अग्रवाल उपरोक्त पते पर रहता हुं मेरा डुमरतराई मार्केट मे थोक किराना दुकान है दिनांक 05.05.2024 को अपने स्कूटर एक्टिवा क्रमांक CG04LK1474 को लेकर अपने मित्र विकास अग्रवाल के आफिस तेलघानी नाका चौक सब्जी मंडी के सामने शाम करीबन 07.30 बजे लाक कर खडी किया था और मै आफिस के अंदर चला गया रात करीबन 09.00 बजे जब आफिस से बाहर आया तो देखा मेरा स्कूटर एक्टिवा क्रमांक CG04LK1474 खडे किये हुये स्थान पर नही था
जिसे आसपास पता तलाश करने पर नही मिला कोई अज्ञात चोर मेरा स्कूटरहै एक्टिवा क्रमांक CG04LK1474 सफेद रंग का जिसका चेचिस नंबर ME4JF505HG8205930, इंजन नंबर JF50E83205477 माडल 2016 कीमती करीबन 8000/- रूपये को चोरी कर ले गया है
घटना के संबंध मे अपने मित्र विकास अग्रवाल एवं दिलीप जैन को बताया हुं अपने स्तर पर पता तलाश करने बाद आज थाना आकर रिपोर्ट कर रहा हुं कार्यवाही की जावे रिपोर्ट पढकर देखा पढवाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
