रायपुर गोल बाजार : शास्त्री बाजार एक होटल के सामने से मोटर सायकल कि हुई चोरी
मैं मोह0 जहागीर उपरोक्त पते पर रहता हूं, मै कक्षा 05 वी तक पढा हूं । रेजा कुली का काम करता हुं । मैं दिनांक 03/05/24 को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 LC 7697 में सब्जी खरीदने के लिय शाम 17:30 बजे मेजबान होटल के सामने शास्त्री बाजार थाना गोलबाजार रायपुर में आकर अपने मोटर सायकल को खड़ी कर सब्जी खरीदने चला गया सब्जी खरीद कर वापस लगभग शाम 18:30 आकर देखा
तो खड़े किये हुए स्थान पर मेरा मोटर सायकल नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था मेरी चोरी गई काला लाल कलर का हीरो कंपनी का GLAMOUR DR SELF मोटर सायकल क्रं CG 04 LC 7697 Ch. No. MBLJA06AMFGJ28058 , En. No. JA06EJFGJ33562 माडल 2015 पुरानी इस्तेमाली कीमती 10,000 रूपये की थी
उक्त चोरी गई मेरी मोटर सायकल मेरे स्वंय के नाम से पंजीकृत है। आस पास लगातार कई दिनों तक तलाश किया पता नही चलने पर आज दिनांक को मोटर सायकल का आर. सी. बुक की छायाप्रति लेकर थाना आया हूं। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही चाहता हूं। रिपोर्ट पकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई हैं।

                                    
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													