Saturday, July 5, 2025
spot_img
spot_img

बलौदा बाजार भाटापारा सिटी माता देवालय मंदिर के पीछे एक व्यक्ति की हत्या अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज

बलौदा बाजार भाटापारा सिटी माता देवालय मंदिर के पीछे एक व्यक्ति की हत्या अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज
1) मै अमन यदु शांति नगर वार्ड माता देवालय के पीछे भाटापारा मे रहता हू। कक्षा 09वी तक पढाई किया हू। रोजी मजदूरी का काम करता हू। मेरे पिता जी अखलेश यदु गुरूनानक पोहा मिल भाटापारा मे काम करता था। जो हर दिन के तरह दिनांक 14/05/2024 को काम करने गया था। जो रात्रि करीबन 11.00 बजे घर वापस आया और खाना खाने के लिए बैठा था उसी समय दीपक रात्रे ने आवाज दिया तो आवाज सुन कर मेरे पिता जी बाहर निकला जो देर रात तक वापस नही आया था। सुबह करीबन 04.00 बजे पुलिस वाले घर आये और मोबाईल से मेरे पिता जी का फोटो दिखाया तो मै अपने पिता जी को पहचान गया फोटो मे मेरे पिता के सिर मे गहरा चोट था हाथ कटा हुआ दिखाई दे रहा था।

तब पुलिस वाले बताये कि आपके पिता जी माता देवालय मंदिर के पीछे मृत हालत मे पडा था जिसे मरचुरी मे रखे है। तब मै चाचा रमेश युद, मुकेश यदु एवं अन्य के साथ माता देवालय मंदिर के पीछे जाकर देखे तो वहा खून फैला हुआ एवं पत्थर पडा हुआ था उसके बाद मरचुरी जाकर देखे तो मेरे पिता जी के सिर मे गहरा चोट लगा हुआ तथा दाहिने हाथ की कलाई का नश कटा हुआ खून निकला था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पिता जी को पत्थर से सिर मे मारकर एवं हाथ के नश को काट कर हत्या किया है। रिपोर्ट करता हू। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बतायेनुसार लिखा गया है। कार्यवाही किया जावे। थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) मै पिंकी सौरा मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा मे रहती हू। पढी लिखी नही हू। झाडू पोछा का काम करती हू। दिनांक 14/05/2024 को करीबन 12.00 बजे मै अपने छोटी बच्ची को लेकर अपने पति के साथ मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा के राम सागर तालाब नहाने गई थी। तालाब पार चबुतरा मे मै कपडा धो रही थी। उसी समय मोहल्ला के मीना सौरा, पारो सौरा, अन्नू सौरा, शिवा सौरा आये और मुझे देखकर पुरानी रंजीश पर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करने लगे जिसे सुनकर मै गाली देने से मना किया तो चारो व्यक्ति ने आज तुझे जान से खतम कर देंगे की धमकी देकर चारो व्यक्ति ने हाथ मे रखे डण्डा से मारपीट करने लगे

जिसे देखकर मेरे पति पहलाद सौरा ने बीच बचाव करने आया तो उसके साथ शिवा सौरा ने डण्डा से मारपीट किया । मोहल्ला के ममता सौरा, पुतली सौरा व अन्य लोग आकर बीच बचाव किये है। मारपीट करने से मुझे दाहिना कान के पास, दोनो हाथ मे, दोनो जांघ मे तथा अन्य जगह चोटे आई है। तथा मेरे पति के दोनो हाथ व दाहिना भुंजा मे चोट लगी है। रिपोर्ट करती हू। रिपोर्ट पढवाकर सुनी मेरे बतायेनुसार लिखी गई है। कार्यवाही किया जाये। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...