(महासमुंद /बलौदाबाजार ) बसना के लॉज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म राजादेवरी बलौदाबाजार के 3 आरोपियों के खिलाप FIR!
बसना के एक लॉज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस के अनुसार 28 दिसंबर 2023 को चांदन थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार निवासी लक्ष्मीधर साहू, निठोरा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार निवासी प्रीतम नायक और उनके एक अन्य साथी ने युवती को बहला-फुसला कर बसना के गौरी लॉज ले गए और अनाचार किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (डी), 506 के तहत मामला दर्ज किया है।