बलौदा बाजार लवन : ग्राम अहिल्दा मे इंदिरा आवास का अधिकारी बताकर एक घर से सोने के माला कि चोरी, एवं ग्राम गिंदोला मे कमरा अंदर में रखे एक पेटी से सोना चांदी और नगदी रकम की चोरी
1) मैं मेम बाई साहु पति सत्रुहन साहु उम्र 46 साल ग्राम अहिल्दा थाना लवन जिला बलौदाबाजार की निवासी हूं जो कि दिनांक 14.05.24 को सुबह लगभग 11 बजे के आस पास मेरे घर में एक अनजान लड़का काले रंग के मोटर सायकल, काले रंग का कपड़ा पहना व मुंह में काले रंग का कपड़ा बांध कर आया और मुझे इंदिरा आवास का अधिकारी बताया फिर मुझ से 5000 रू की मांग करने लगा
जिस पर मेरे द्वारा मेरे पति अभी घर में नही है कहकर बाद में आने के लिए बोली लेकिन उस अनजान लड़के के द्वारा मेरे गले में पहने सोने के माला को उतरवाकर फोटो खिंचवाने के लिए बोला उसके बाद में सोने के माला को घर के पेटी में रखने के लिए चली गई लेकिन उस अनजान लड़के के द्वारा मेरे पिछे पिछे घर अन्दर आकर पेटी में रखे 09 पत्ती सोने के माला को चोरी कर घर से भाग गया ।
उस अनजान लडके का भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । अतः महोदय जी से निवेदन है कि उस अनजान लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे । अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC, 454-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मैं मिथलेश पटेल पिता श्री रामानंद पटेल उम्र 45 वर्ष ग्राम गिंदोला का रहने वाला हूं दिनांक 16.05.2024 के रात्रि में हम सभी परिवार खाना खाकर आंगन में टीवी देख रहे थे रात के 12.00 बजे तक देखे है उसके बाद हम सभी अपने कमरे में सो गये और मेरी पत्नि एवं एक बच्चा अपने कमरे में सोया था दरवाजा को बंद नही किया था
दिनांक 17.05.2024 के सुबह 5.00 बजे उठा और देखा कि मेरे कमरा अंदर में रखे एक पेटी जिसमें सोना चांदी नकदी रकम रखा हुआ था नही था बाड़ी तरफ जाकर देखा तो हमारे बाड़ी के पिछे खेत में पेटी पड़ा था जिसका ताला टूटा हुआ था
और उसमें रखे पुरानी इस्तेमाली सोना का लाकेट किमती 9900रूपये , सोन का फुल्ली 01 किमती 840 रूपये , दो कुंदा लाकेट किमती 10800 रूपये , सोना का दाना किमती 4500 रूपये , चांदी की अंगुठी किमती 140 रूपये , सोन का दाना किमती 3750 रूपये , एवं नकदी रकम 10.000 रूपये कुल 39930 रूपये को
कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । कृपया एफआईआर दर्ज करने की कृपा करें । अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।