महासमुंद सांकरा / सुपा, टोकरी सामान आया था बलौदाबाजार से बेचने ओड़िसा के कार ने उड़ाया एक मौत!
सरजू सिंग नागेश पिता उत्तर कुमार नागेश उम्र 35 साल साकिन बरपानी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार छ0ग0 का निवासी हूं कि दिनांक 24/05/2024 को करीबन 09.00 बजे मेरा साला मृतक सुभाष पटनिया पिता जयलाल पटनिया ग्राम सोनपुर से अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 0429 से सरायपाली से आ रहा सुपा, टोकरी सामान को ओव्हर ब्रिज सांकरा के पास लेने के बाद वापस उस सामान को लेकर बाजार में बेचने के लिये जा रहा था कि उसी समय रायपुर की ओर से आ रही लाल रंग के आई10 कार क्रमांक OD 15 K 4135 के चालक अपने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 0429 के चालक सुभाष
पटनिया को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरा साला के सिर, माथा, बांये पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो गया। घटना की जानकारी मुझे फोन के माध्यम से मिलने पर मै नरेन्द्र कुमार डूमलिया, अर्जुन नागेश के साथ घटना स्थल आकर देखें कि मेरा साला सुभाष पटनिया का एक्सीडेंट होने से गंभीर चोट लगने से मृत हालत में पडा था तथा वहीं पर क्षतिग्रस्त मोटर सायकल पडा था घटना की रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावें रिपोर्ट को पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाप 304 अ FIR दर्ज कर लिया है
