महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत PWD के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाने पर बीजी आता है अभी वर्तमान मे बरसात का सीजन है जहाँ जहाँ pwd के देख रेख मे कार्य हुए वहां जमकर भ्र्ष्टाचार हुवा है सरायपाली से भंवरपुर मार्ग किनारे मुरुम धंसने लगे है घटिया निर्माण की कई जगह मार्ग गवाही दे रहा है वही, भंवरपुर से बड़े साजापाली मे पहली बरसात मे ही कई जगह कटाव चालु हो गया है किसी भी अखबार मिडिया का काम लोगो की परेशानी को सरकार और अधिकारियों तक पहुँचाना रहता है लेकिन pwd के जिम्मेदार अधिकारी रिपोर्टर एवं अन्य सामाजिक कार्य कर्ताओ द्वारा जो फोन किया जा रहा है फोन करते है बीजी बताता है पिछले कई दिनों से महाजनपद न्यूज़ के संचालक और महासमुंद विस्तार न्यूज़ से झसांक नायक, समय दर्शन beuro chip संकर लहरे द्वारा इंजिनियर और प्रभारी अरविन्द देवांगन के नंबर पर दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर भ्र्ष्टाचार हुए मार्गो के बारे मे जानकारी लेने के प्रयास किया जा रहा है लेकिन कई दिनों से उनका नंबर बीजी ही आता है अब ऐसे मे करोडो के मार्ग करप्शन के भेट चढ़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपने मौज मे है vistar news के संवाददाता झसांक नायक ने बताया की पिछले कई दिनों से खबर की बाइट के लिए कार्यलय का चककर भी काट रहे है लेकिन अधिकारी नहीं मिलते वहां पदस्थ कर्मचारी कहते है की दौरा पर गए और इस तरह मिडिया से दुरी बनाए रखना चाहते ताकी भ्र्ष्टाचार की पोल ना खुल जाए वही ग्रामीण क्षेत्र के खराब सड़को को लेकर परेशान है अब आम जनता और संवाददाता क्या ही करेंगे ऐसे अधिकारियों को झेलना जो है pwd के कर्मचारी अरविन्द देवांगन सरायपाली क्षेत्र के व्हाट्सप्प ग्रुपो मे भी ad है वे कुछ समाचार भेजनें पर रीड भी करते है लेकिन फोन लगाने पर मौन धारण कर लेते है!