Thursday, September 18, 2025
महासमुंदमहासमुंद-/ देशी पिस्टल, और 16 नग जिंदा कारतूस के साथ कर रहे...

महासमुंद-/ देशी पिस्टल, और 16 नग जिंदा कारतूस के साथ कर रहे थे टोयोटा कार में 125 किलो ग्राम मादक पदार्थ का अवैध परिवहन कीमती 31,00,000 रुपयें की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार।

महासमुंद-/ देशी पिस्टल, और 16 नग जिंदा कारतूस के साथ कर रहे थे टोयोटा कार में 125 किलो ग्राम मादक पदार्थ का अवैध परिवहन कीमती 31,00,000 रुपयें की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

महासमुंद -/ mahasamund

महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से 01 नग व 01 नग चाकू जप्त । आरोपियों के विरूध्द गंभीर धाराओं में है अपराधिक मामले खरियार रोड ओडिशा एवं जबलपुर (म.प्र.) में दर्ज है।
छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को दिनांक 20.04.2023 मुखबीर से सूचना मिली कि खरियार रोड, ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक टोयटा कार में ओडिशा से बागबाहरा, खल्लारी, महासमुन्द होते हुये मध्य प्रदेश की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा थाना खल्लारी पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया। महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी खरियार रोड, ओडिशा़ की तरफ से 01 टोयोटा कार क्रमांक CG 08 0681 महासमुन्द की ओर आ रही थी। रोकने के पश्चात् वाहन सवार व्यक्ति वाहन से उतर कर जंगल की तरफ भागने लगे जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त वाहन टोयोटा कार को एन.एच. 53 आंवराडबरी के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) जितेंद्र सिंह बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा 30 साल वार्ड नंबर 11 पंजाबी पारा थाना जोक खरियार रोड नुवापाड़ा (02) गौरव दिक्षित पिता सुशील दीक्षित 24 साल निवासी महाराजपुर पारा थाना अधारताल जिला जबलपुर मध्य प्रदेश (03) रोहित रजक पिता भोला राम रजक उम्र 23 निवासी नई बस्ती परियट पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर (04) नीरज चौधरी पिता स्व अशोक चौधरी उम्र 21साल निवासी वार्ड 76 पनागर जबलपुर थाना पनागर जिला जबलपुर का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। टोयोटा कार के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन की सघन तलाशी लेने पर वाहन के सीट के नीचे रखे 01 नग देशी पिस्टल एवं 16 नग जिंदा कारतूस, 01 नग चाकू मिला। वाहन में रखे अवैध गांजा को तौल करने पर कुल 02 प्लास्टिक बोरी में 125 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 125 किलो कीमती 31,00,000 रूपये गांजा एवं वाहन क्रं. CG 08 0681 कीमती 6,00,000 रूपये, नगदी रकम 11810 रूपये, 01 देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस, 01 नग चाकू, 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल फोन कुल कीमती 37,11,810 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्य प्रदेश ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा तथा अवैध रूप रखे देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस एवं चाकू को परिवहन किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/2023 धारा 20(B) NDPS, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना खल्लारी में कार्यवाही की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी उप निरीक्षक उमाकान्त तिवारी, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीमुद्दीन खान, सउनि0 सुशील शर्मा, प्रवीण शुक्ला प्रआर. सतीश पाण्डेय, मिनेश ध्रुव आर. रवि यादव, महेन्द्र यादव, हीरालाल अकोनिया, गोविंद बेहरा, पवन सिन्हा, केशव ठाकुर, शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, छत्रपाल सिन्हा, अभिषेक राजपूत के द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
(01) जितेंद्र सिंह बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा 30 साल वार्ड नंबर 11 पंजाबी पारा थाना जोक खरियार रोड नुवापड़ा ।
(02) गौरव दिक्षित पिता सुशील दीक्षित 24 साल निवासी महाराजपुर पारा थाना अधारताल जिला जबलपुर मध्य प्रदेश ।
(03) रोहित रजक पिता भोला राम रजक उम्र 23 निवासी नई बस्ती परियट पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर ।
(04) नीरज चौधरी पिता स्व अशोक चौधरी उम्र 21साल निवासी वार्ड 76 पनागर जबलपुर।
जप्त मशरूका –
01. एक टोयोटा कार क्रमांक CG 08 0681 कीमती 6,00,000 रूपये।
02. प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 125 किलो कीमती 31,00,000 रूपए।
03. 01 नग देशी पिस्टल ।
04. 16 नग जिंदा कारतूस ।
05. 01 नग चाकू।
06. 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल,कीमती लगभग 1 लाख रुपए।
07. नगदी रकम 11810 रूपयें। कुल कीमती 38,11,810 रुपये (अड़तीस लाख ग्यारह हजार आठ सौ दस रुपये)

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

रायपुर : आबकारी विभाग की कार्यवाही: टाटीबंध चौंक , निमोरा एवं सिलतरा में अवैध मदिरा की शिकायतों पर जांच कर की गयी कार्यवाही ...

रायपुर : आबकारी विभाग की कार्यवाही: टाटीबंध चौंक , निमोरा एवं सिलतरा में अवैध मदिरा की शिकायतों पर जांच कर की गयी कार्यवाही रायपुर, सचिव...

हेल्थ प्लस

बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर : डायबिटीज के लक्षणों और उपचार को लेकर जागरूकता अभियान

बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर : डायबिटीज के लक्षणों और उपचार को लेकर जागरूकता अभियान महासमुंद। श्री श्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर (सरायपाली रोड, बसना) ने...