महासमुंद -/ पिता बना हत्यारा ढ़ाई माह के अबोध बच्चे को नाराज होकर गुस्सा में पटक कर मार दिया
हैवान पिता ने ढ़ाई माह के एक मासूम बच्चे को उसके मॉ के सामने ही पटककर मार डाला। प्रार्थी सेवती बाई ग्राम खुसरूपाली थाना तेन्दुककोना हाल पता पंडरीपानी चौकी टुहलू के रिपोर्ट पर कोमाखान पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल को 10 बजे प्रार्थी की पति तोषण दीवान ढ़ाई माह के अबोध बच्चे को नाराज होकर हैवान पिता ने गुस्सा में पटक कर मार दिया है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 2022 में खुसरूपाली के तोषण दीवान के साथ हुई है। जिसके तरफ से ढ़ाई माह का एक बच्चा लड़का डिगेन्द्र हुआ था कि मेरी तबियत खराब होने से अपने बच्चे को लेकर 10-12 दिन पहले अपने मायके पंडरीपानी आई थी जहां दिनांक 23/4/2023 दिन रविवार को पति तोषण दीवान दिन के करीबन 10 बजे घर पंडरीपानी आकर चलो घर चलो ले जाने के लिये आया हूं।

तब मैं मेरी तबियत ठीक नही है नही जाउंगी बोली इतने में पति कैसे नही जायेगी कहते हुये नाराज होकर गुस्सा में गोद में रखे छोटे बच्चे डिगेन्द्र को मार डालने के नियत से गोदी से नीचे जमीन में जोर से पटक दिया, जिसको तुरंत उठाकर इलाज कराने ओडिशा नुआपाड़ा अस्पताल ले गये जहां मेरा लड़का डिगेन्द्र मर चुका था। जिसका पंचनामा नुआपाड़ा थाना में हुआ और सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्डम हुई है। इसके बाद अपने लड़के डिगेन्द्र के शव को लेकर मैं पंडरीपानी लाकर कफन दफन करवाई हूं।




