बसना /पिथौरा शर्मा ट्रेवल्स की बस में यात्री के पर्स से सोने के जेवरात एवं नगदी की चोरी रिपोर्ट दर्ज
वार्ड क्रमांक 15 आदर्श नगर बसना में रहता हूं, स्नातक तक पढाई किया हूं । बसना में मेरा आईसक्रीम पार्लर का दुकान है कि दिनांक 26.06.2025 के दोपहर करीब 01.30 बजे बसना से शर्मा ट्रेव्हल्स बस क्रमांक CG04E4407 से मैं एवं मेरी पत्नि सावित्री मोहंती, भतीजा आदि मोहंती, मामा पंकज मोहंती, मामी सरला मोहंती के साथ बस में बैठकर जयपुर ओडिशा जाने के लिये पिथौरा तक आये मेरी पत्नि अपने साथ स्वयं का सोने का जेवरात , सोने की अंगूठी 06 नग , सोने का चैन 02 नग , सोने का हार 01 नग , सोने का चूडी 02 नग , सोने का एयर रिंग 01 जोडी , नगदी रकम 7000 रूपये कुल जुमला 357000/- रूपये को लेडीस पर्स के अंदर छोटा पर्स में रखी थी । पिथौरा बस स्टैण्ड में उतरकर देखी तो मेरी पत्नि के पर्स का चैन खुला था छोटा पर्स नही था जिसमें रखे सोने के जेवरात एवं नगदी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये थाना पिथोरा धारा 303(2)-BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही की मांग।



