Tuesday, July 8, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद – पुलिस टीम टीम घटनास्थल की घेराबंदी किए कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया

महासमुंद – पुलिस टीम टीम घटनास्थल की घेराबंदी किए कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया

महासमुंद

जुआ के फड में खल्लारी पुलिस की दबिश चार जुआड़ी गिरफ्तार, 12700/ नगदी सहित 4 मोबाइल 4 मोटर साइकिल सहित जुमला कीमती 1,77,000/ बरामद पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना खल्लारी अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पड़की पाली नहर नाली के आगे जंगल में कुछ लोगों द्वारा 52 परियों की फड़ सजाई गई है एवम जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी द्वारा स्टाफ को तत्काल रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तब थाना खल्लारी की एक टीम घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए गाड़ियों पर रखिए जिनमें कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा 01. हिकोहेंद्र कुमार पिता टेमन लाल अग्रवाल 48 वर्ष निवासी हाड़ा बंद थाना खल्लारी 02. अनिल कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय मिलन राम बंजारे उम्र 31 साल निवासी कोसरंगी थाना महासमुंद 03. पप्पू गुरलेकर पिता जोहन सिंह गुरलेकर उम्र 30 वर्ष निवासी पचेड़ा थाना खल्लारी 04. केशव साहनी पिता प्रेमलाल साहनी उम्र 26 वर्ष निवासी पचेडा थाना खल्लारी जिला महासमुंद को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिल कीमती 1,50,000/ रुपए विभिन्न कंपनियों के कुल 4 मोबाइल कीमती ₹14500/ रुपए कुल रकम नगदी ₹12700/ रुपए एवम 52 पत्ती ताश बरामद किए गए जुमला कीमती ₹1,77,200/ रुपए जब्त तक किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर जांच में लिया गया ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...