महासमुंद बसना / इन्दरपुर के जंगल में मेला घूमने गया एक युवक कभी वापस नहीं लौटा लेकिन पुलिस के खुलासा के बाद दर्दनाक सच्चाई सामने आई है
मेला घूमने गया युवक बना करंट जाल का शिकार, मौत के बाद हुआ खुलासा

बसना, महासमुंद | 17 जुलाई 2025

इन्दरपुर के जंगल में मेला घूमने गया एक युवक कभी वापस नहीं लौटा। कई दिनों बाद जब जंगल में एक अज्ञात शव बरामद हुआ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तब यह दर्दनाक सच्चाई सामने आई कि युवक की मौत करंट से हुई थी।

घटना 16 जून 2023 की रात की है। मृतक अनुराग विशाल (उम्र 25 वर्ष), निवासी जाडामुड़ा थाना बसना, अपने मित्र अंकित प्रधान के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर मालीडीह (इन्दरपुर) मेले में गया था। वहीं अनुराग को उसका परिचित सुरभी उर्फ सौरभ विशाल मिला और वे तीनों मेला स्थल से पास के जंगल की ओर घूमने निकल गए।
लेकिन उसी जंगल में पहले से बिछे एक करंटयुक्त बिजली तार ने अनुराग की जान ले ली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए खतरनाक बिजली जाल बिछा रखा था, जो जानलेवा साबित हुआ।
दूसरे दिन सुबह गांव वालों को जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना देने वाले सहाराम चौहान ने पुलिस को सूचित किया। शव पूरी तरह सड़ चुका था और पहचान संभव नहीं थी। थाना बसना में मर्ग क्रमांक 58/2023 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक की पहचान अनुराग विशाल के रूप में हुई। एफएसएल रायपुर से प्राप्त रिपोर्ट में मृतक के शरीर में जहर नहीं पाया गया, लेकिन डॉक्टर द्वारा की गई क्यूरी में यह कहा गया कि बिजली करंट से मौत को नकारा नहीं जा सकता।
गवाहों के कथन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हुआ कि अनुराग की मौत बिजली करंट से हुई थी। पुलिस ने अब अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 304-A भा.दं.सं. (गैरइरादतन हत्या) के तहत अपराध क्रमांक 0271/25 दर्ज कर लिया है।
विवेचना सहायक उपनिरीक्षक बलराम साहू द्वारा की जा रही है। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने जंगल में खतरनाक करंट जाल बिछाया, जिससे एक मासूम युवक की जान चली गई।



