Thursday, September 18, 2025
महासमुंदसरायपाली -/ 03 हत्याओं का खुलासा अनुकंपा नियुक्ति पाने व अपनी बुरी...

सरायपाली -/ 03 हत्याओं का खुलासा अनुकंपा नियुक्ति पाने व अपनी बुरी आदतों और पैसों की जरूरतों लेकर कर दी पिता माता और दादी की हत्या।

सरायपाली -/ 03 हत्याओं का खुलासा अनुकंपा नियुक्ति पाने व अपनी बुरी आदतों और पैसों की जरूरतों लेकर कर दी पिता माता और दादी की हत्या।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

 

उदित भोई (पुत्र) ही निकला माँ बाप और दादी का हत्यारा , हत्या कर घर के पीछे ही माँ बाप और दादी को जलाया।

प्राचार्य पिता प्रभात भोई, माता एवं दादी के गुम होने की झूठी रिपोर्ट लिखा कर रिश्तेदारों और पुलिस को करता रहा गुमराह।

आरोपी उदित भोई (पुत्र) हॉकी के स्टीक से आधी रात सोए हुए पिता माता और दादी को मारकर कर दी हत्या, लाश घर के बाथरूम के पीछे ही छुपा दी और फिनायल से घर को साफ कर अगले 3 दिनों तक धीरे-धीरे तीनो की लाश को सैनेटाईजर डालकर जलाता रहा।

आरोपी उदित भोई माँ बाप दादी की हत्या कर उनके पैसों को करता रहा बेहिसाब खर्चा 4 दिनों में ही नया पलंग, अलमारी, एसी,मोबाईल व कई सामग्रियां खरीद डाली।

घर में ही एक ओर पड़े रहे मां-बाप और दादी के अस्थि अवशेष, और आरोपी वही मां बाप के पैसों से करता रहा मौज।

पिता के मोबाइल नंबर के चालू होने और उपयोग में आने तथा गुमशुदगी प्रकरण के जांच के दौरान पुत्र के विलासितापूर्ण जीवनशैली पर हुआ संदेह और पुलिस ने धर दबोचा आरोपी को।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम सरायपाली से चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, डॉग स्क्वाड तथा पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे आरोपी के घर व घटनास्थल का किया था सघन निरीक्षण व साक्ष्य संकलन।

ग्राम पुटका थाना सिंघोड़ा निवासी उदित भोई उम्र 24 वर्ष दिनांक 12.05.23 को प्रातः 10ः10 बजें थाना आकर सूचना दिया कि उनके पिताजी प्रभात भोई पिता अंतर्यामी भोई उम्र 53 वर्ष सा. पुटका दिनांक 08.05.2023 के सुबह ईलाज कराने रायपुर जा रहा हूूॅ कहकर पत्नी सुलोचना भोई उम्र 47 वर्ष एवं अपनी माॅ झरना भोई उम्र 75 वर्ष के साथ घर से निकले है जो आज तक घर वापस नही आये है। सूचना पर थाना सिंघोड़ा में गुम इंसान क्रमांक 05/23 कायम कर ढूंढना प्रारंभ किया गया।

 

थाना सिंघोड़ा की टीम गुम इंसानो की पता तलाश कर रही थी कि गुम इंसान प्रभात कुमार भोई का दूसरा बेटा अमित कुमार भोई जो पं0 जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज रायपुर में एम0बी0बी0एस0 की पढ़ाई कर रहा है अपने घर ग्राम पुटका आया तो उनके चाचा पंचानन भाई ने उसे बताया कि तुम्हारे पिता प्रभात भोई, माॅ झरना बाई एवं दादी सुलोचना भोई दिनांक 08.05.2023 से घर पर नही है। जिसकी सूचना थाना सिंघोड़ा में देकर तुम्हारा बड़ा भाई उदित भोई गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया है। अमित कुमार भोई अगले दिन सुबह चाचा पंचानन भोई के साथ अपने घर ग्राम पुटका गया तो घर पर बड़ा भाई उदित भोई नही था, घर के बाड़ी तरफ गया तो बाड़ी में कुछ जलाने का निशान देखा। जला हुआ राख को हटाया तो उसमें मानव हड्डी के टुकडे़ पड़े मिले। अमित कुमार पूरे घर को चेक किया तो हाल के दिवाल पर खून के छिटे तथा बाडी में स्थित बाथरूम में खून जैसा धब्बा, बाड़ी में जलाने का निशान, बगल में एक छोटे से गड्ढे में राख का ढेर था, घर से पिता, माता एवं दादी गायब थे। यह सब देखकर अमित कुमार को कुछ अनहोनी होने का संदेश हुआ और अविलंब थाना सिंघोड़ा आकर इसी सूचना दिया।

प्रार्थी की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम तत्काल ग्राम पुटका पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो बाड़ी में जलाने का निशान, राख के ढ़ेर में हड्डी, घर के हाल एवं बाथरूम में खून की छिटे देखा गया। घटनास्थल पर मिलने साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया गुम इंसान प्रभात भोई, झरना बाई एवं सुलोचना बाई का संदेहास्पद मृत्यु होना एवं आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने का भरसक प्रयास करना प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा तीन व्यक्तियो का अचानक गायब हो जाना व उनके घर में जला हुआ मानव हड्डी, हाल में खून के छिटे, घर में हुये जघन्य अपराध हत्या की जांच हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना सिंघोड़ा एवं सायबर सेल से टीम का गठन किया गया।

 

पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में कार्य कर उनकी परिवारिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि गुम इंसान प्रभात भोई घर में पत्नी झरना माॅ सुलोचना बाई एवं पुत्र उदित भोई के साथ रहते थे। प्रभात भोई का छोटा लड़का अमित कुमार भोई मेडिकल काॅलेज रायपुर में पढ़ाई कर रहा है। बड़ा लड़का उदित भोई नशे का आदि है अनुकंपा नियुक्ति और पैसे की बात को लेकर आये दिन माता-पिता एवं दादी से वाद-विवाद करते रहता था। उदित भोई को हिरासत में लेकर बाड़ी में क्या जलाना, राख में मिलें हड्डी के टुकडे़ किसका है, दिवालो पर खून के छिंटे किसका है, माता-पिता एवं दादी का होने संबंधी पूछताछ किया गया तो पुलिस को गुमराह करने लगा और गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस की टीम के द्वारा तथ्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ किया तो वह अंततः टूट गया व अपना अपराध छीपा नही सका और अपने माता-पिता एवं दादी की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि घटना दिनांक के पूर्व में हुये रूपयें-पैसे को लेकर पिता जी प्रभात भोई के बीच झगड़ा विवाद होने के कारण माता-पिता से नाराज होकर अपने कमरे में सो गया था। दिनांक 07-08.05.2023 के दरम्यानी रात्रि करीबन 02-03 बजें के मध्य जब उठकर देखा तो इनके माता-पिता एवं दादी कमरे में सो रहे थे। जिसका फायदा उठाकर जान से मारने की नियम से अपने पास रखे हाॅकी स्टीक से पिता प्रभात भोई, माता झरना बाई एवं दादी सुलोचना बाई की सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया और शव को बाड़ी में बने बाथरूम के तरफ रखा दिया तथा घटना के दो दिन बाद दिनांक 10-11.05.23 को तीनों के शव को घर में रखे लकड़ी से जला दिया। शव को जलाने के बाद बचे राख एवं हड्डी को वही पास एक छोटा गढढ़ा में दबा दिया था। हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने हेतु घर को अच्छी तरह सफाई कर दिया था और अपने पिता प्रभात भोई को जिन्दा बताने हेतु उनके फोन-पे के माध्यम से खरीदारी कर रहा था, किन्तु पुलिस से कुछ भी छिपा नही पाया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हाॅकी स्टीक, सेनेटाइजर, लाईटर को दिवाल पलंग के अंदर छिपाकर रखा था जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध क्रमांक 45/23 धारा 302, 201 भादवि0 का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरी0 केशव कोशले, थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, थाना प्रभारी पिथौरा शिवानंद तिवारी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि प्रकाश नंद प्रआर भोज कुमार पटेल आर हेमन्त नायक, शुसांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, चम्पलेश ठाकुर, छत्रपाल सिन्हा, बसंत, संजय, धर्मेन्द्र साहू, यश ठाकुर, विरेन्द्र बाघ एवं टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
01- उदित कुमार भोई पिता प्रभात भोई उम्र 24 वर्ष सा. पुटका थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद।
नाम मृतक:-
01. मृतक (पिता) प्रभात भोई पिता अंतर्यामी भोई उम्र 53 वर्ष सा. ग्राम पुटका थाना सिंघोंडा महासमुन्द।
02. मृतक (माता) झरना भोई पति प्रभात भोई उम्र 47 वर्ष सा. ग्राम पुटका थाना सिंघोंडा महासमुन्द।
03. मृतक (दादी) सुलोचना भोई पति प्रभात भोई उम्र 75 वर्ष सा. ग्राम पुटका थाना सिंघोंडा महासमुन्द।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

रायपुर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में तीन आरोपी डॉक्टर निलंबित, CBI ने किया था गिरफ्तार

रायपुर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में तीन आरोपी डॉक्टर निलंबित, CBI ने किया था गिरफ्तार   रायपुर: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मान्यता मामले में फंसे...

हेल्थ प्लस

बसना: कल 19 सितम्बर को विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...

बसना: कल 19 सितम्बर से विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...