Friday, August 1, 2025
छत्तीसगढ़महासमुंद-/ बसना सरायपाली के वो लोग जिन्होंने भेंट-मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री को...

महासमुंद-/ बसना सरायपाली के वो लोग जिन्होंने भेंट-मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री को अपने घर खिलाया था ख़ाना अब आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास सपरिवार पधारे

महासमुंद-/ बसना सरायपाली के वो लोग जिन्होंने भेंट-मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री को अपने घर खिलाया था ख़ाना अब आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास सपरिवार पधारे

इस ग्राम पंचायत को उप तहसील के बाद बहुत जल्द घोषणा के बाद नगर पंचायत कालेज व नाली निर्माण की सुकृति दी

महासमुंद से हेमन्त वैष्णव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीट पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक परिवार के घर भोजन किया। उन सभी परिवारों को मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री निवास पर न्यौता देकर रात्रिभोज कराने का अभियान शुरू किया है। पहले चरण में रायपुर संभाग की विधानसभा सीट के लोगों को आमंत्रित किया गया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने एक-एक परिवार के साथ भोजन किया और उनसे संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 87 विधानसभा में भेंट मुलाकात कर चुका हूं। आप सभी ने मुझे खाने पर बुलाया था। आप सभी ने इतने सारे व्यंजन खिलाए। अलग-अलग तरह की भाजी खिलाई। भोजन खिलाने के दौरान मैंने आपमें भाईचारा देखा। सबसे खास बात मुझे यह लगी कि किसानों के जीवन में सुंदर बदलाव आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारी किसान हितैषी नीतियों का जमीनी असर अच्छा दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने एक-एक परिवार को बड़ी आत्मीयता के साथ खाने के टेबल पर बिठाया। खुद सबके पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिछली मुलाकात की बातें साझा की और परिवारजनों के बारे में चर्चा की। रात्रिभोज के दौरान संबंधित गांव के सरपंच और क्षेत्र के विधायक भी मौजूद थे।

इसी क्रम में महासमुंद जिले के सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद सहित अन्य विधायक  सहर और ब्लॉक अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री निवास मे आयोजित रात्रि भोज मे सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से सरपंच दामोदर चौहान, मोखापुटका सरपंच चैन चौहान से मुख्यमंत्री ने बात चित कर हाल चाल जाना।

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भँवरपुर सरपंच से पूछताछ करते हुए ग्राम की चौमुखी विकास व उप तहसील की चालू होने की सरपंच ने बधाई दी व बहुत जल्दी नगर पंचायत कालेज व नाली निर्माण की सुकृति तुरंत दी ।

कल दिनांक 28/05/2023 को मुख्यमंत्री निवास में के कार्यक्रम में भेंटवार्ता कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय भेंटवार्ता कार्यक्रम के सरपंच और जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जिनके यहां खाना खाया उनके सपरिवार सहित मुख्यमंत्री निवास के आमंत्रण पर हम सब भंवरपुर श्रीमती हेमा लीला कांत पटेल सरपंच भंवरपुर व उदल सिंह पोर्ते सपरिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सरपंच जी से पूछताछ करते हुए ग्राम की चौमुखी विकास व उप तहसील की चालू होने की सरपंच ने बधाई दी व बहुत जल्दी नगर पंचायत कालेज व नाली निर्माण की सुकृति तुरंत दी गई पश्चात आलोक चंद्राकर के टीम के सदस्य लीला कांत पटेल व विक्की वैष्णव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को आलोक चंद्राकर जी के नेतृत्व में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जैसे गौठान व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आलोक चंद्राकर जी के टीम को बधाई दी

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – श्री रामविचार नेताम

रायपुर : जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – श्री रामविचार नेताम कृषि मंत्री ने तीन जिलों के अधिकारियों...

हेल्थ प्लस