बसना -/ 70 वर्षीय महिला का पैर सड़क दुर्घटना में हुआ बुरी तरह छतिग्रस्त ,हड्डी जर्जर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में हुआ सफल ऑपरेशन।
बसना
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में लगातार हो रहे हड्डी फैक्चर एवं जोड़ सम्बंधित आपरेशन

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रतिदिन मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने लगी है। लगातार पांच घंटे के जटिल आपरेशन के बाद 70 वर्षीय महिला के दोनों पैर के हड्डी का सफल आपरेशन हुआ। एसे ही कई जटिल से जटिल सफल आपरेशन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में विशाखापटनम के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है¡ जिससे क्षेत्र के लोगों को हड्डी संबंधित इलाज के लिए अन्य जिलों व महानगरों में नहीं भटकना पड़ेगा।

बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम ने सर्जरी के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। लगभग पांच घंटे चले जटिल ऑपरेशन के बाद पैर की टूटी हुई हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया है। दुर्घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल ने किया ।
इस प्रकार कई जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी जटिल फैक्चर पालीट्रामा सभी मरीज का जांच, इलाज एवंऑपरेशन बसना में प्रतिदिन हो रहे हैं जिसमें प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ संदीप अग्रवाल ,डॉक्टर जेपी बर्मन लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ कृशानु राय दर्द एवं निश्चितना विशेषज्ञ की टीम द्वारा सभी जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं, न्यूनतम दर एवं आयुष्मान कार्ड सुविधा का भी लाभ लेते हुए प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर खुशी खुशी अपने घर लौट रहे हैं।